Mon. Dec 23rd, 2024
    रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नागुपर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है। रोहित घर में खेले गए वनडे मैच में पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए है। पेट कमिंस ने मैच के पहले ओवर की छठी गेंद को बाहर की तरफ फेंका जिसमें रोहित फंस गए और शून्य के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। रोहित हाल में खेली गई अपनी पारियो में फॉर्म में नजर नही आ रहे। रोहित शर्मा अपनी पिछली 8 इनिंग में केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए है।

    दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। टॉस की बात करते हुए कोहली ने पिच की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करने की सोचते।

    टीम संयोजन के बारे में बात करते हुए, कोहली ने बताया कि उन्होंने पहले एकदिवसीय मैच से प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

    कोहली ने टॉस के बाद कहा, ” हम पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे, शाम को ज्यादा ओस नहीं है और यह एक सूखी सतह है। यहां आपको मिलने वाली पिचों की कोई खासियत नहीं है, ऐसा नहीं लगता कि यहा गेंद ज्यादा उछलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि खेल आगे बढ़ने के साथ यह और बिगड़ता जाए। हमारे पास एक ही टीम है। हमने मध्य क्रम के बारे में बात की जब शीर्ष तीन क्लिक नहीं करते हैं, इसलिए हमें ऐसे खेलों की आवश्यकता है। खिलाड़ी अवसरो की तलाश कर रहे है। यह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन था, उम्मीद है कि हम इसे जारी रख सकते हैं।”

    दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ के स्थान पर शॉन मार्श और नाथन लियोन के को टीम में रखकर दो बदलाव किए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *