Thu. Jan 16th, 2025
    प्रफुल पटेल

    अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन फुटबॉल कप जीतने का सपना हकीकत में बदलना चाहिए। एशियन कप जनवरी 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।

    नई दिल्ली में आयोजित सिक्स5सिक्स द्वारा डिजाइन की गई भारत की नई किट की लॉन्च इवेंट में, प्रफुल पटेल ने हाल के वर्षों में टीम की प्रगति पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और महसूस किया कि भारत 2026 फीफा विश्व कप में खेल सकता है।

    सिक्स5सिक्स द्वारा डिजाइन की गई भारत की नई किट की लॉन्च इवेंट में प्रफुल पटेल ने कहा ” एशियाई सपने को हकीकत में परिवर्तित करने की जरूरत है क्योंकि हम अपने पूरे जीवन का सपना नही देख सकते। मैं बहुत खुश हूं की टीम के कोच और हमारी फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ सालो में बहुत प्रगति की है और टीम ने अभी तक दो दशको में फीफा की उच्च-रैंकिंग प्राप्त की है।”

    ” एशियाई सपने को पहले पूरा करने की जरूरत है जिससे पहले की हम आगे का सपना देखे। मैं कहूंगा की 2026 हमारा अगला मिशन होगा क्योकि विश्वकप में खेलने वाली आठ एशियाई टीम होंगी। अगर चीजे सही होंगी और हम अपने दिल और दिमाग को एक साथ रखते है, तो सुनिल छेत्री और उनकी टीम एक साथ यह खिताबी जीतेगी और, फिर हम निश्चित रुप से 2026 विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर सकते है।

    ” हमें कोई न्यूनतम उम्मीद नही होनी चाहिए हमें हमेशा अधिकतम उम्मीद होनी चाहिए। यही वह टीम है जिससे हम उम्मीद करना चाहते है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम मानसिक और शारीरिक रुप से तैयार है। मैं उन्हे शुभकामनाए देना चाहूंगा और टीम के लिए पूरा समर्थन रहेगा।”

    पटेल उम्मीद कर रहे है कि टीम को हमारे देश की तरफ से पूरा समर्थन मिलेगा और यूएई में रह रहे भारतीय समुदाय भी अपना पूरा समर्थन देंगे।

    एशियाई फुटबॉल कप 6 जनवरी, 2019 से खेला जाएगा, ग्रुप-ए में भारत की टीम बाहरीन, थाईलैंड और यूएई से भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *