भारत की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एक्स्चेंज ज़ेब पे ने क्रिप्टो व्यवसाय के ऊपर लगे बैंकिंग प्रतिबंधों के बाद भारत में अपनी सुविधाएं बंद कर दी हैं।
कंपनी ने आज ही इसकी घोषणा की है कि कल से वो अपनी सेवाएँ नहीं दे पाएगी, जिसके बाद उसके ग्राहकों को महज़ कुछ घंटों का ही समय मिल पाया है।
अहमदाबाद आधारित इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को महज कुछ ही घंटों की मोहलत दी है।
ट्वीट कर जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि शुक्रवार शाम 4 बजे के बाद कंपनी की सेवाएँ ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इसी साथ कंपनी ने कहा है कि अब कंपनी किसी भी तरह के नए ऑर्डर को स्वीकार नहीं करेगी।
एक ब्लॉग के जरिये ज़ेब पे ने लोगों को बताया है कि उसके इस फैसले का कारण आरबीआई द्वारा क्रिप्टो करेंसी एक्स्चेंज पर लगाया प्रतिबंध है।
आरबीआई ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था कि भारत में कोई भी स्थानीय बैंक क्रिप्टो मुद्रा का व्यवसाय नहीं कर सकेगी। ज़ेब पे ने बताया कि उसकी ओर से सारी कोशिशें कर ली गयी ताकि भारत क्रिप्टो मुद्रा से अछूता न रह जाये, लेकिन बात नहीं बन पायी।
ज़ेब पे ने आगे कहा कि इस तरह के प्रतिबंध हमारी और हमारे ग्राहकों की क्षमता पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि वो अभी ज़ेब पे वॉलेट चालू रखेगी, जिसमे ग्राहक अपनी मर्ज़ी के अनुसार क्रिप्टो को डाल या निकाल सकेंगे।
आपको बताते चलें कि ये बैन आरबीआई द्वारा इसी साल अप्रैल में लगाया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी। हालाँकि कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा था कि जब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता है ये बैन लागू रहेगा।