केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि खाते की जमा दरों में 0.4 प्रतिशत का इजाफा करते हुए उसे 8 प्रतिशत कर दिया है। इसके पहले यही दरें 7.6 प्रतिशत थी।
सरकार की यह बढ़त वित्तीय वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही पर लागू हैं। इसके पहले इसी वित्तीय वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए ब्याज़ दरें 7.6 प्रतिशत थीं।
आर्थिक मामलों के विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि ‘जीपीएफ़ (सामान्य भविष्य निधि) के तहत 2018-2019 के वित्तीय वर्ष में 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के दौरा पर मिलने वाले ब्याज़ की दरों को 0.4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।’
यह ब्याज़ दर केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों व रक्षा कर्मचारियों के लिए लागू होंगी।
इसके पहले अभी पिछले महीने ही सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देते हुए बयान जारी किया था कि छोटी बचत के साधन जैसे पीपीएफ़, एनएससी व बचत खातों पर वह ब्याज़ दरों को बढ़ा देगी। इसके तहत सरकार ने ब्याज दरों में करीब 0.4 प्रतिशत तक का इजाफा करने की बात कही थी।
इसी के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली के बोनस के साथ ही यह अतिरिक्त खुशी की खबर है।