Sat. Dec 14th, 2024
    बैंक आॅफ इंडिया एटीएम

    बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक आॅफ इंडिया करीब 700 एटीएम फरवरी 2018 के अंत में बंद करने जा रहा है। यही नहीं बैंक अन्य 300 एटीएम बाद में बंद करने पर विचार करेगी।

    रिजर्व बैंक का आदेश

    रिजर्व बैंक ने बैंक आॅफ इंडिया के खराब ऋणों को देखते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई शुरू की है। एक रिपोर्ट के अुनसार सितंबर 2017 के अंत में बैंक आॅफ इंडिया का कुल ऋण बढ़कर 19.62 फीसदी और नेट एनपीए 6.47 फीसदी दर्ज किया गया, जो कि पिछले साल एक साल 7.56 प्रतिशत था। आप को जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर 2017 तक बैंक का ग्रॉस एनपीए 49,306.90 करोड़ रुपए था, जब इससे पहले बीओआई का ग्रॉस एनपीए 52,261.95 करोड़ रुपए था।

    फिलहाल बैंक आॅफ इंडिया ने अपने एनपीए में कुछ सुधार किए हैं, बावजूद इसके आरबीआई ने बैंक पर ऋणदाता को नए ऋण और लाभांश वितरण जारी करने सहित कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। यहीं नही आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के खिलाफ भी इसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।

    एटीएम की कुल संख्या

    बैंक आॅफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में कुल एटीएम की संख्या 7,807 थी, जिसकी संख्या अप्रैल में घटाकर 7,717 कर दिया गया था। यानि अप्रैल में बैंक ने 90 एटीएम बंद कर दिए। बीओआई के प्रबंध निदेश और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनबंधु महापात्रा का कहना है कि बैंक पिछले 6 महीनों से बदलाव की योजना पर काम कर रहा है। बैंक इन सभी एटीएम को बंद करने से पहले ग्राहकों की सुविधाओं पर भी विचार कर रहा है।