ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल मुकाबले में जापान की स्टार खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर इतिहास रचा। वह भारत की तरफ से बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहले खिलाड़ी बन गई है। यह सिंधु का इस साल का पहला खिताब हैं इससे पहले सिंधु इस साल कोई भी खिताब अपने नाम नही कर पायी थी। 62 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को लगातार दो सेट में 21-19 और 21-17 से मात देकर अपने नाम खिताब हासिल किया। इससे पहले उन्होने सेमीफाइनल मुकाबले में रतचानोक इंतनोन को 21-16, 25-23 से हराया था।
What a game!!!
Incredible Performance in the #BWFWorldTourFinals2018 #PVSindhu Becomes FIRST Indian woman to win Gold🥇medal in #BWFWorldTourFinals2018 CONGRATULATIONS @Pvsindhu1 pic.twitter.com/4zE4JNo5Tv— Pranit Bhoir (@PranitBhoir10) December 16, 2018
PV Sindhu wins gold and her first title this year; beats Nozomi Okuhara 21-19, 21-17 to clinch the title. Congrats champ! 👏🙏🇮🇳 #BWFWorldTourFinals #PVSindhu pic.twitter.com/Gbi5uR1mXx
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) December 16, 2018
इससे पहले इन दोनो के खिलाड़ियो के बीच 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनो ने 6-6 जीत हासिल कर रखी थी, लेकिन रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिंधु ने जीत हासिल करके अपने नाम 7वींं जीत की। सिंधु इससे पहले 2016 में रियो ओलंपिक में हारी थी, और फिर इस साल उन्हें राष्ट्रमंडल और एशियन गेम्स में भी फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के पिछले संस्करण में सिंधु उपविजेता रही थी। इस साल सिंधु को अबतक पांच फाइनल मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था। इस साल सिंधु को इंडियन ओपन, राष्ट्रमंडल खेल, थाइलैंड ओपन औऱ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था।
अगर सिंंधु और नोजोमी ओकुहारा के बीच हुए फाइनल मुकाबले की बात करे तो सिंधु ने इस मैच की शुरुआत उसी गति से की थी जैसे वह इस टूर्नामेंट में पहले मैच जीतती आयी है। पहले सेट का पहला प्वाइंट ओकुहारा ने अपने हासिल किया लेकिन सिंधु भी इस मैच में कहा पिछे रहने वाली थी औऱ जल्द वापसी करते हुए बढ़त बनायी। सिंधु को इस मैच में अपनी लंबाई का भरपूर फायदा हुआ और उन्होनें मैच में कई स्मैश लगाए और शटल को विपक्षी खिलाड़ी से दूर रखा। पहला सेट सिंधु ने 21-19 से जीता।
दूसरे सेट में भी सिंधु की आक्रमकता देखने को मिली और शुरुआती मिनटो में उन्होने 5-2 से बढ़त बनायी। दूसरे सेट के अंतिम दौर तक सिंधु के पास 20-17 से बढ़त थी और फिर आखिरी प्वाइंट लेकर एक साल के खिताब के सूखे को खत्म किया। सिंधू यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।