वर्ष 2000 से अपनी यात्रा शुरू करने वाली टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 18 अक्टूबर को 18 साल की हो जाएगी। बीएसएनएल भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। 18 साल बाद आज बीएसएनएल के पास करीब 1.1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं।
अपने 18वें जन्मदिन के जश्न को मानाते हुए बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए बेहद शानदार ऑफर ले कर आया है। इस दौरान बीएसएनएल 18 रुपये का एक प्लान जारी किया है, जो इतना शानदार है कि इसे कोई भी ग्राहक लेना चाहेगा।
बीएसएनएल अपने 18 रुपये के प्लान में अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा व अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दे रहा है। इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि बीएसएनएल ने इस प्लान में किसी भी तरह कि कोई डाटा लिमिट नहीं रखी है। मतलब आप कितना भी डाटा इस्तेमाल कर लें आपकी स्पीड में कोई कमी नहीं आएगी। हालाँकि बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की वैधता 2 दिन ही रखी है।
इसी के साथ बीएसएनएल STV 1801, STV 601 व STV 1201 लेकर आया है। इन सभी प्लान्स के तहत ग्राहक को 18% अतिरिक्त टॉकटाइम दिया जाएगा। इन प्लान के साथ बीएसएनएल डाटा भी देगा। STV 601 के प्लान में ग्राहक को 709 रुपये का टॉकटाइम व 5 जीबी डाटा, STV 1201 के प्लान में ग्राहक को 1417 रुपये का टॉकटाइम व 10 जीबी डाटा तथा STV 1801 के प्लान में ग्राहक को 2125 रुपये का टॉकटाइम व 15 जीबी डाटा मिलेगा।