Fri. Dec 20th, 2024
    बीएसएनएल डेटा प्लान्स

    पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनएल लगातार कुछ न कुछ ऑफर लाता जा रहा है, इसी क्रम में अब बीएसएनएल पूरे एक साल के लिए अमेज़न प्राइम का सब्स्क्रिप्शन मुफ्त दे रहा है।

    हालाँकि बीएसएनएल का ये ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए नहीं है। बीएसएनएल अपना ये ऑफर अपने पोस्टपेड व ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए लाया है। फिलहाल एयरटेल भी अपने कुछ ऑफर के साथ अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रहा है।

    कैसे उठायें इस ऑफर का लाभ?

    जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इस ऑफर का लाभ बीएसएनएल के पोस्टपेड व ब्रॉडबैंड ग्राहक ही उठा सकते हैं। इसके लिए पोस्टपेड ग्राहकों को 399 रुपये या इससे ऊपर का प्लान लेना होगा, वहीँ ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए ये ऑफर 745 रुपये या इससे ऊपर के प्लान पर उपलब्ध होगा।

    कैसे चालू होगा ये ऑफर ?

    एक बार आप ऑफर के लिए जरूरी प्लान ले लेते हैं तो फिर आपको www.portal.bsnl.in पर जाना होगा। वहां आपको बीएसएनएल अमेज़न ऑफर बैनर पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अपने नंबर का इस्तेमाल करते हुए एक ओटीपी जेनेरेट कर सकेंगे। उसके बाद की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपनी अमेज़न अकाउंट की लॉगिन डिटेल्स भरनी होंगी, या फिर नया अमेज़न अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद महज कुछ स्टेप को फॉलो करते हुए इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।

    बीएसएनएल का ये ऑफर उसके जन्मदिन के मद्देनज़र आया है। अभी महज़ कुछ दिन पहले ही बीएसएनएल अपना जन्मदिन स्पेशल ऑफर लाया था, जिसमें वो अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा दे रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *