Wed. Jan 8th, 2025
    बिग बॉस 13: यारियां फेम हिमांश कोहली आ सकते हैं शो में नज़र

    काफी दिनों से टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13‘ में भाग लेने वाले सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। हर बार की तरह, इस सीजन को भी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे और इस बार मेकर्स ने केवल सेलिब्रिटीज को ही लेने का फैसला किया है। पिछले सीजन फ्लॉप साबित हुआ था इसलिए इस सीजन में आम जनता शो का हिस्सा नहीं बन सकती।

    शो से जुड़ी नवीनतम खबर ये आ रही है कि बिग बॉस के घर में यारियां फेम हिमांश कोहली भी नज़र आ सकते हैं। हिमांश ने पिछले साल मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के साथ ब्रेक-अप को लेकर बहुत सुर्खियाँ बटोरी थी। अभिनेता ने रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ के मंच पर सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन दिसम्बर में दोनों अलग हो गए।

    neha-himansh

    खबरें तो ऐसी भी हैं अंकिता लोखंडे, देवोलीना भट्टाचार्जी, ज़रीन खान और रणविजय सिंघा जैसे कलाकार भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। कल सूत्रों से ये भी पता चला था कि विवियन डीसेना से अपने तलाक को लेकर लगातार सुर्खियाँ बटोर रही वाहबिज़ दोराबजी और दिल से दिल तक फेम रश्मि देसाई भी बिग बॉस के घर में प्रवेश कर सकती हैं।

    अब शो की बात की जाये तो, पिछले सीजन के मुकाबले ये सीजन काफी अलग होने वाला है। बिग बॉस के पिछले सभी सेट लोनावला में बनाये जाते थे लेकिन इस बार सेट मुंबई के गोरगाँव में बनाया जा रहा है। शो टीवी पर 29 सितम्बर को प्रसारित होगा। खबरों के अनुसार, इस सीजन का थीम हॉरर होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *