Thu. Dec 19th, 2024
    बिग बॉस 12

    बिग बॉस 12 का आज का शो मज़ेदार था। घर में काले जादू के डर के साथ-साथ सुरभि और श्रीसंत का झगड़ा देखने के लिए मिला।

    श्रीसंत और सुरभि राणा की लड़ाई के बाद सलमान खान इन दोनों की क्लास लेने वाले हैं। नए प्रमोशनल विडियो में सलमान सुरभि को फटकारते नज़र आए और उन्होंने श्रीसंत को यह भी कहा कि उन्होंने अपनी सीमा पार कर दी है और घर में वह ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते।

    श्रीसंत और सुरभि का झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। दोनों ने एक दुसरे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। झगड़ा सुरभि ने शुरू किया पर बाद में श्रीसंत ने सुरभि को चरित्रहीन कह कर इस आग को और भी हवा दे दी।

    वीकेंड का वार में सुरभि और श्रीसंत की एक और लड़ाई होने वाली है। पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने मेघा को एक रहस्यमई टास्क दिया था जिसमें उन्हें निम्बू और मिर्ची घर में छिपानी थी। निम्बू और मिर्ची देखकर सभी प्रतिभागी डर गए।

    मेघा ने वहां आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने घर के बाकी सदस्यों को मनगढ़ंत कहानियाँ सुनाई जिसका सबने विश्वास कर लिया था। श्रीसंत ने दीपिका से कहा की यह काला जादू है और घर के बाकी सदस्य यह सोचने में लग गए कि ऐसा कौन कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ दिलबर-दिलबर का अरबी वर्जन, देखने लायक है नोरा फतेही की हॉटनेस

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *