Fri. Jan 3rd, 2025
    बासिल थंपी

    केरल के तेज गेंदबाज बसील थंपी ने साल 2017 में गुजरात लायंस की टीम से आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से उन्हे अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उनकी गेंदबाजी में वह क्षमता है जिससे वह बल्लेबाज को मुश्किल परिस्थितियों में डाल सकते है और उन्हे खराब शॉर्ट खेलने के लिए मंजूर कर सकते है। उन्होने अपने पहले आईपीएल सीजन में 12 मैच खेले था जहां उन्होने 11 विकेट लिए थे।

    उसके बाद साल 2018 में वह सनराइजर्स की टीम मेंं आ गए थे और वहां खेले 4 मैचो में उन्होने 5 विकेट चटकाए। उनका गेंदबाजी से कुछ स्पैल थोड़े महेंगे भी रहे है और पिछले सीजन तक उनका इकोनोमी रेट 11 का रहा है। 25 वर्षीय यह खिलाड़ी 2019 सीजन के लिए भी हैदराबाद की टीम का हिस्सा है। बासिल थंपी को इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पहला मैच खेलने के लिए प्लेइंग-11 में जगह नही दी गई थी। जैसी की इस समय हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद जैसे गेंदबाज है, ऐसे में उनको जल्द से जल्द मौका मिलने की उम्मीद कम है। लेकिन अगर उन्हे मौका मिलता है तो वह अपनी गेंदबाजी से राष्ट्रीय चयनकर्ताओ को प्रभावित करना चाहेगें और भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपने करियर की शुरुआत करना चाहेगे।

    बसील थंपी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए डेविड वार्नर की वापसी और कुछ अलग मुद्दो पर भी बात की है-

    सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में इस समय किस प्रकार का माहौल है?

    वहां का माहोल बहुत अच्छा है। वहां कभी भी दबाव महसूस नही हुआ है। वर्तमान में ही नही मुझे वहां का माहौल हमेशा सुहाना लगता है।

    इस समय हैदराबाद की टीम से डेविड वार्नर के बारे में बात हो रही है क्योंकि उन्होने वापसी की है। वार्नर के आने से टीम में क्या बदलाव आया है। 

    हर कोई उनके आने से बहुत खुश है। पिछले साल हमने उनको बहुत याद किया था, लेकिन वह हमारे ग्रुप में फिर भी बहुत एक्टिव थे और ऐसा नही लगा कि वह हमसे दूर थे। इस समय वह य़हा है और सब बहुत खुश है। पिछले साल उनकी अनुपस्थिति में केन विलियमसन ने कमान संभाली थी।

    इस समय आपकी फिटनेस और फॉर्म कैसी चल रही है। क्या आप अपनी गेंदबाजी में थोड़ा और पेस या कोई नई गेंद जोड़ना चाहते है।

    घरेलू क्रिकेट में मैंने अपनी रन स्पीड में बदलाव किया है। मैरी यार्कर अच्छी हुई है और साथ के साथ मैं स्लो गेंद भी डालता हूं।

    आप पिछले साल की एसआरएच की टीम के बारे में क्या कहेंगे। क्या इस साल विदेशी खिलाड़ियो और भारतीय खिलाड़ियो का टीम में मिश्रण सही है?

    हर समय हमारी टीम संतुलित रही है। इस साल भी हमारे पास एक अच्छी संतुलित टीम है और डेविड वार्नर भी वापस आ गए है और इससे हमारी टीम में और मजबूत हो गई है। हमारे पास एक संतुलित पक्ष है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *