Sat. Jan 4th, 2025
    बाबा रामदेव की पतंजलि

    बाबा राम देव ने अपने ब्रांड पतंजलि के तहत अब कपड़ों के व्यापार में भी कदम रख दिया है। इसी के चलते बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी पतंजलि के बैनर के तले कपड़ों का नया ब्रांड ‘पतंजलि परिधान’ उतारा है।

    ‘पतंजलि परिधान’ की शुरुआत धनतेरस के शुभ मौके पर नई दिल्ली में की गयी है। इसी के तहत पतंजलि ने वर्ष 2020 तक देश में 200 से अधिक शोरूम खोलने का लक्ष्य रखा है।

    पतंजलि का पहला शोरूम नयी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में खोला गया है।

    पतंजलि के इस स्टोर में पुरुष, स्त्री और बच्चों के लिए कपड़े उपलब्ध है। इसके लिए पतंजलि ने लिवफिट, आस्था और संस्कार आदि ब्रांड उतारे हैं।

    पतंजलि का दावा है कि वो आपने इस स्टोर में 3000 पउत्पाद पेश कर रही है। इसी के साथ ही पतंजलि ने धनतेरस से लेकर भैया दूज तक 5 दिनों के लिए किसी भी खरीद पर कुल 25 प्रतिशत की छूट देने का वादा किया है।

    पतंजलि ने दावा किया है कि जो ब्रांड 5000 रुपये में जीन्स बेंचते हैं, उसी क्वालिटी की जीन्स पतंजलि 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है, वहीं अन्य ब्रांड में 2500 में मिलने वाली शर्ट पतंजलि 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है।

    उद्घाटन के उपलक्ष्य में बोलते हुए बाबा रामदेव ने बताया है कि पतंजलि परिधान के अंतर्गत विदेशी कंपनियों को निशाना बनाते हुए देशी परिधानों के साथ ही जीन्स जैसे उत्पादों की बड़ी रेंज प्रस्तुत की गयी है।

    इसी के साथ बाबा रामदेव ने अपने इस स्टोर में खादी को भी बड़ी जगह दी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *