मिलान लुथरिआ की आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला गाना ‘मेरे रश्के कमर’ रिलीज़ किया गया। फिल्म की अभिनेता इलीयाना डी क्रूज़ ने इस गाने का वीडियो ट्वीट करके साझा। इस गीत के लेखक मनोज मुन्तशिर ने इस गीत को थोड़े पुराने बोल के साथ लिखकर, इस गीत को नया रूप दिया है।
इस गीत को अपनी आवाज़ देकर नुसरत फ़तेह अली खान और उनके भांजा रहत फ़तेह अली खान .दे कर और बेहतरीन बनाया है। कई पुराने गीत जब नए अंदाज़ में गाये जाते है, तो वो पहले जितना श्रोताओं पर प्रभाव नहीं छोड़ते, पर तनिष्क बागची ने इस गीत के सार को कही खोने नहीं दिया है।
फिल्म का यह गीत इलीयाना डी क्रूज़ ने कुछ इस तरह शेयर किया ट्विटर पर ।
Enjoy #MereRashkeQamar! I Am The Envy Of The Moon, I Am Rashke Qamar… and So Are You! @ajaydevgn https://t.co/sk5afE9WIG
— Ileana D'Cruz (@Ileana_Official) July 14, 2017
इस गीत में इलीयाना डी क्रूज़ के साथ अजय देवगन भी नज़र आ रहे। यह फिल्म एक सितम्बर को सिनेमाघरों में लग जाएगी।