Tue. Dec 24th, 2024
    प्रियंका चोपड़ा ने दिया हिना खान के पोस्ट का जवाब: आपने जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है

    मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री हिना खान की उपलब्धियों पर गर्व है। टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान हाल ही में कान्स फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर नजर आईं और इस पर भारतीय मीडिया में काफी चर्चा भी हुई।

    प्रियंका और हिना ने दो अलग-अलग कारणों से कान्स में हिस्सा लिया। प्रियंका वहां अपने पति निक जोनस के साथ मौजूद थीं। प्रियंका ने हिना को वहां पर आयोजित एक पार्टी के लिए भी बुलाया और दोनों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई जिसे प्रियंका ने ‘देसी गर्ल पावर’ के कैप्शन के साथ पोस्ट किया।

    hina-priyanka

    हिना ने प्रियंका को ‘चलती-फिरती प्रेरणा’ कहकर उनके प्रति सम्मान जताया जिसके जवाब में प्रियंका ने भी एक प्यारा सा संदेश दिया। उन्होंने इस पर भी प्रियंका का शुक्रिया अदा किया कि जब वह यहां एक आउटसाइडर जैसा महसूस कर रही थीं, उस वक्त प्रियंका ने उन्हें पार्टी में बुलाया।

    प्रियंका ने हिना के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा : “तुम्हारे इन अच्छे शब्दों के लिए तुम्हें धन्यवाद। तुमसे मिलकर और तुम्हारे साथ वक्त बिताकर काफी अच्छा लगा। तुमने जो कुछ भी हासिल किया उस पर गर्व है। इंडियन इंडस्ट्री के टैलेंट को हाइलाइट करने की मुझे खुशी है। तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें।”

    कान्स में हिना खान की उपस्थिति को लेकर काफी चर्चाएं हुईं और खासकर उस वक्त जब एक पत्रकार ने अपनी एक पोस्ट पर यह कहकर हिना का मजाक उड़ाया : “कान्स अचानक से चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?”

    फिल्म व टेलीविजन जगत के कई कलाकारों ने इसकी कड़ी निंदा की और हिना के प्रति समर्थन जताया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *