Wed. Nov 20th, 2024
    सर्वनाम sarvnam in hindi

    इस लेख में हम सर्वनाम के भेद प्रश्नवाचक सर्वनाम के बारे में पढेंगे।

    (सर्वनाम के बारे में गहराई से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – सर्वनाम – परिभाषा, भेद, उदाहरण)

    विषय-सूचि

    प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा

    जिन शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति आदि के बारे में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जाने के लिए किया जाता है, उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

    प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत कौन, क्या, कहाँ आदि शब्द आते हैं। कौन का प्रयोग सदैव सजीवों के लिए होता है व क्या का प्रयोग सदैव निर्जीवों के लिए होता है। जैसे:

    • देखो तो कौन आया है?

    ऊपर दिए गए वाक्य में आप देख सकते हैं की कोई आया है लेकिन हमें यह नहीं पता कौन आया है। इसलिए हम सवाल पूछ रहे हैं की ‘कौन’ आया है क्योंकि हम आने वाले व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं।

    यहाँ संज्ञा की जगह ‘कौन’ शब्द किया गया है जो दर्शाता है की हम किसी सजीव के बारे में पूछ रहे हैं। इस उदाहरण में ‘कौन’ व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है। अतः ‘कौन’ शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आएगा।

    • तुम बाज़ार से क्या लाये हो?

    ऊपर दिए गए वाक्य में आप देख सकते हैं की वक्ता बाज़ार से लायी गयी चीज़ के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। उसे पता नहीं है की बाजार से क्या लाया गया है।

    ऊपर वाक्य में सवाल पूछने के लिए संज्ञा की जगह ‘क्या’ शब्द का प्रयोग किया गया है। यह दर्शाता है की किसी निर्जीव के बारे में जानना चाहते हैं। ‘क्या’ शब्द का इस्तेमाल करके हमने सवाल पूछा। अतः ‘क्या’ प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आता है।.

    • मेरा बटुआ किसनें लिया?

    यहाँ बताये गए उदाहरण में प्रश्न पूछने वाली व्यक्ति नें ‘किसने’ शब्द का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति का बोध कराया है। उसे पता नहीं है कि उसका बटुआ किसनें लिया है?

    इस वाक्य में ‘किसनें’ एक सर्वनाम है, जो किसी संज्ञा के स्थान पर इस्तेमाल हुआ है। अतः ‘किसनें’ प्रश्नवाचक सर्वनाम का एक उदाहरण है।

    • यह पता कहाँ है?

    इस वाक्य में ‘कहाँ’ शब्द के जरिये किसी स्थान का बोध हो रहा है। वक्ता जानना चाहता है, कि कोई निश्चित जगह ‘कहाँ’ है?

    चूँकि ‘कहाँ’ शब्द किसी स्थानीय संज्ञा की जगह पर इस्तेमाल हुआ है और यह एक प्रश्न है, इसलिए यह वाक्य प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

    • तुम दिनभर कहाँ रहते हो।

    ऊपर दिए गए वाक्य में ‘क्या’ शब्द का प्रयोग वक्ता किसी जगह का संज्ञान लेने के लिए करता है। वह जानना चाहता की  श्रोता पूरे दिन किस जगह रहता है।

    चूंकि इस वाक्य में कहाँ शब्द का प्रयोग किसी विशेष जगह का संज्ञान लेने के लिए किया गया है। अतः यह वाक्य प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

    • देखो दरवाजे पर कौन खड़ा है ?

    इस वाक्य में कौन शब्द का प्रयोग किसी व्यक्ति विशेष की जानकारी लेने के लिए किया गया है। वक्ता द्वारा कौन शब्द का प्रयोग एक व्यक्ति के नाम के स्थान पर किया गया है।

    चूँकि कौन को एक संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया गया है, इस वजह से यह एक प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

    प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण :

    • तुम क्या खाना चाहते हो
    • तुम कहाँ जा रहे हो ?
    • तुम बाजार से क्या लाये ?
    • वह क्या कर रहा है ?
    • यह कौन है ?
    • तुम रोज़ क्या करते हो ?
    • तुम्हारा यहाँ क्या काम है ?
    • उस लड़के का क्या नाम है ?
    • वह लड़का यहाँ क्या करता है ?
    • आपने कल क्या खाया था ?
    • आप क्या काम करना सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं?

    ऊपर दिए सभी वाक्यों में आप देख सकते हैं की सवाल पूछने के लिए ‘क्या’, ‘कहाँ’, ‘कौन’ आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किये गए हैं।

    इन शब्दों का संज्ञा के स्थान पर प्रयोग करके किसी वस्तु या व्यक्ति के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। ‘क्या’, ‘कहाँ’ और ‘कौन’ शब्द इस्तेमाल करके सवाल पूछे गए हैं। अतः यह शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम के श्रेणी में आते हैं।

    प्रश्नवाचक सर्वनाम से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख:

    1. पुरुषवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण
    2. निश्चयवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    3. निजवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण
    5. सम्बन्धवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    6 thoughts on “प्रश्नवाचक सर्वनाम : परिभाषा एवं उदाहरण”
    1. कब तथा कैसे शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण होंगे क्या।स्पष्ट करके बताएं

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *