Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रभास अभिनीत 'साहो' के निर्देशक सुजीत ने किया फिल्म की रिलीज़ डेट के बदलने से इंकार

    कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘साहो‘ की रिलीज़ डेट को स्वतंत्रता दिवस से दशहरा तक बढ़ा दिया है, हालांकि ये खबर गलत है। निर्देशक सुजीत ने कहा कि रिलीज़ डेट कही नहीं जा रही और फिल्म 15 अगस्त पर ही रिलीज़ होगी।

    बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सुजीत ने कहा-“हम रास्ते पर ही हैं। और हमारा अगला पोस्टर जो जल्द ही रिलीज़ होगा, उसमे भी 15 अगस्त ही रिलीज़ डेट डाली गयी है। स्वतंत्रता दिवस का वीकेंड साथ में एक से ज्यादा फिल्मो के रिलीज़ होने के लिए अच्छा समय है। ये एक लम्बी छुट्टी है और लोग बाहर जाकर फिल्म देखने के मूड में होते हैं अगर वो उनके समय और पैसे के लायक होती है।”

    saaho 2

    उस दौरान, अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’ भी रिलीज़ हो रही है। सुजीत ने कहा कि वह दोनों फिल्मो को टक्कर देने का इंतज़ार कर रहे हैं। उनके मुताबिक, “प्रतिस्पर्धा अच्छी है जबतक ये स्वस्थ है।”

    पिछले साल भी, जॉन और अक्षय की बॉक्स ऑफिस टक्कर हुई थी जब जॉन की ‘सत्यमेव जयते’ और अक्षय की ‘गोल्ड’ रिलीज़ हुई थी, हालांकि दर्शको को दोनों फिल्में पसंद आई और दोनों ही फिल्में हिट भी साबित हुई। इस साल भी, जहाँ दोनों की फिल्में तथ्य पर आधारित है वही, ‘साहो’ पूरी तरह से काल्पनिक है।

    Related image

    प्रभास को एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ से दुनिया भर में लोकप्रियता मिली थी और इसलिए वह चाहते हैं कि उनका बॉलीवुड डेब्यू भी काफी भव्य हो। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश जैसे कलाकारों की टुकड़ी भी है। मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, मुरली शर्मा, अन्य भी मुख्य भूमिका में हैं।

    फिल्म हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज़ होगी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *