Mon. Dec 23rd, 2024
    difference between paste and paste special in ms word in hindi

    विषय-सूचि

    वर्ड में पेस्ट और पेस्ट स्पेशल क्या है? (difference between paste and paste special in ms word in hindi)

    पेस्ट और पेस्ट स्पेशल- दोनों ही क्लिपबोर्ड में कट या कॉपी कर के रखी गयी चीजों को कहीं और डालने की सुविधा देता है।

    पेस्ट का उपयोग आम तौर पर आप सब को पता होगा। कहीं से किसी भी टेक्स्ट, चित्र या चार्ट वगैरह को किसी दूसरी जगह हू-ब-हू डालने के लिए पेस्ट कमान का उपयोग करते हैं।

    अब आप सोंच रहे होंगे कि ये पेस्ट स्पेशल क्या है?

    पेस्ट स्पेशल भी लगभग वही काम करता है जो कि पेस्ट लेकिन दोनों में एक बड़ा अंतर ये है कि पेस्ट करते समय आप क्लिपबोर्ड में कट या कॉपी कर के रखी गयी चीजों को एडिट नही कर सकते जबकि पेस्ट स्पेशल आपको ये तय करने की सुविधा देता है की कट या कॉपी किया गया मटेरियल यहाँ किस रूप में पेस्ट होगा।

    आप यूँ समझ लीजिये कि पेस्ट स्पेशल भी पेस्ट का ही एक टाइप है जो की पेस्ट होने से पहले आपकी चीजें कैसी दिखेगी इसके बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता देता है। ये फीचर पेस्ट कमांड में उपलब्ध नही है।

    वर्ड में पेस्ट कैसे करें? (how to paste in ms word in hindi)

    एमएस वर्ड में कट, कॉपी और पेस्ट करने के कई तरीके हैं जिनमे से निम्नलिखित प्रायः तौर पर प्रयोग किये जाते हैं:-

    • अपने माउस द्वारा किसी ख़ास टेक्स्ट को सेलेक्ट करें और फिर राईट क्लीक करें। अगर आप चाहते हैं की चीजें कहीं और पेस्ट करने के बाद यहाँ से हट जाए तो कट करें वरना कॉपी वाले आप्शन पर क्लीक करें।
    • उपर रिबन के अंदर वाले होम टैब में जाएँ जाएँ जहां आपको तीनो आप्शन मिलेंगे। यहाँ से कट या कॉपी करें और समान प्रक्रिया से जहां पेस्ट करना चाहते हैं वहन पर पेस्ट कर दें।
    • कट करने के लिए शॉर्टकट की Ctrl+X का प्रयोग करें और कॉपी करने के लिए Ctrl+C का। कट या कॉपी की गयी चीजों को जहां पेस्ट करना है वहां पर Ctrl+V दबाएँ।

    वर्ड में पेस्ट स्पेशल कैसे करें? (paste special in ms word in hindi)

    पेस्ट स्पेशल वही करता है जो कि पेस्ट लेकिन ये अपने साथ कुछ और भी आप्शन देता है जो ये बताता है की आप कट या कॉपी किये गये टेक्स्ट को किस फॉर्मेट में पेस्ट करना चाहते हैं।

    मान लीजिये कि किसी यूजर ने कोई टेक्स्ट को कहीं से कट या कॉपी किया और वो कुछ इस तरह का दिखता है:-अब इसी चीज को पेस्ट स्पेशल द्वारा पेस्ट करने के लिए रिबन के अंदर होम टैब में जाकर पेस्ट स्पेशल वाले आप्शन पर क्लीक करते हैं।

    इसके बाद पेस्ट स्पेशल का एक डायलाग बॉक्स खुल जाता है जिसमे तीन तरह के प्रमुख आप्शन होते हैं। ये तीनो ही यह बताते हैं की आपका पेस्ट किया हुआ टेक्स्ट कैसा दिखेगा।

    • अगर आप पेस्ट स्पेशल मेनू के अंदर से Unformatted Text या Unicode चुनते हैं तो वो सामान्य ही दिखेगा। अक्षरों की दुनिया में यूनिकोड को एक स्टैण्डर्ड माना गया है और अधिकतर फॉन्ट इसी तरह के होते हैं।
    • अगर आप HTML Format पर क्लीक करते हैं तो वो सारे टेक्स्ट को एकदम उसी अंदाज में और उसी फॉर्मेट के साथ हू-ब-हू पेस्ट क्र देगा जैसा कि वो कट या कॉपी करने के समय था।

    तो अब आप समझ गये होंगे कि पेस्ट एवं पेस्ट स्पेशल के बीच क्या अंतर है और दोनों का प्रयोग एमएस वर्ड में कैसे करते हैं।

    इस लेख के बारे में अपने विचार और सवाल आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *