Sat. Dec 21st, 2024
    पेट्रोल डीजल कीमत

    शुक्रवार को लगातार दुसरे दिन राज्यों के तेल विक्रेताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। कल दामों में के संधोधन के बाद कई शहरों में पेट्रोल जहां 6 पैसों तक मेहेंगा हो गया वहीं डीजल के भावों में भी 5 पैसों तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। उसके बाद आज भी जहां पेट्रोल विभिन्न शहरों में 7 से 8 पैसों तक महंगा हो गया वहीं डीजल की कीमत 6 से 7 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गयी।

    दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत :

    कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.39 रूपए प्रति लीटर पर बिक रहा था उसमे आज 7 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है जिससे की अब 1 लीटर पेट्रोल दिल्ली शहर में 70.46 रूपए प्रति लीटर के भाव पर बिक्री कर रहा है। इसके साथ ही डीजल का कल का भाव दिल्ली में 65.67 रूपए प्रति लीटर था जिसमे आज 6 पैसों की बढ़ोतरी हुई और अब डीजल 65.73 रूपए प्रति लीटर के भाव पर खुदरा बिक्री कर रहा है।

    यह उल्लेखनीय है की दुसरे सभी महानगरों के मुकाबले दिल्ली में कम कर लगने के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव सबसे सस्ते हैं।

    अन्य शहरों में दाम :

    कोलकाता शहर में पेट्रोल वर्तमान में 72.57 रूपए प्रति लीटर के भाव पर खुदरा बिक्री कर रहा है। यह कल के 72.50 रूपए प्रति लीटर के भाव से कुल 7 पैसे महंगा हो गया है। इसके साथ ही डीजल के भावों में भी कोलकाता में 6 पैसों की बढ़ोतरी हुई और अब यह 67.51 रूपए प्रति लीटर के भाव पर खुदरा बिक्री कर रहा है।

    चेन्नई में खरीददारों को एक लीटर पेट्रोल के लिए कुल 76.14 रूपए चुकाने पद रहे हैं जोकि कल के 76.08 रूपए प्रति लीटर के भाव से कुल 8 पैसे ज्यादा है। इसके साथ ही चेन्नई में डीजल 69.44 रूपए प्रति लीटर के खुदरा भाव पर बिक्री कर रहा है जोकि कल के 69.37 रूपए प्रति लीटर के भाव से 7 पैसों की बढ़ोतरी है।

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण ?

    इंधन के खुदरा दामों का मुख्य कारक इसके थोक के भाव को माना जाता है। इसके बैरल के भाव बढ़ने से इसका भी दाम बढ़ जाता है एवं बैरल के भाव कम होने से पेट्रोल एवं डीजल के भावों में भी गिरावट आती है। बैरल के भाव उसकी मांग एवं आपूर्ति के कारण बढ़ते एवं घटते है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स शुक्रवार को $54 से भी नीचे 53.82 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। यह 2017 की दूसरी तिमाही के बाद से सबसे निचला स्तर है। यह पिछले हफ्ते 12 फीसदी से अधिक गिर गया था। 

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *