Fri. Jan 3rd, 2025
    पेट्रोल डीजल कीमत

    पेट्रोल के दामों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसी के साथ आज गुरुवार को पेट्रोल के दामों में लगातार आठवें दिन भी कमी देखने को मिली है। इसी के साथ कल स्थिर रहने वाले डीजल के दामों में भी आज कमी दर्ज़ की गयी है।

    राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 15 पैसे कम हुए हैं, जिसके बाद यहाँ पेट्रोल 81.10 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे की कमी हुई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम फिलहाल 86.58 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    वहीं दूसरी ओर चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.28 रुपये प्रति लीटर व कोलकाता में पेट्रोल के दाम 82.95 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    वहीं डीजल के दामों में भी कमी देखने को मिली है। लगभग 50 पैसे की कमी के साथ ही अब दिल्ली में डीजल के दाम 74.80 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में डीज़ल के दाम 78.41 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    इसी के साथ पिछले 8 दिनों में प्रति लीटर पेट्रोल के दामों में राजधानी दिल्ली में 1.73 रुपये, मुंबई में 1.71 रुपये, चेन्नई में 1.72 रुपये व कोलकाता में 1.70 रुपये प्रति लीटर की दर से कमी आई है।

    मालूम हो कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में केंद्र सरकार द्वारा 2.5 रुपये व तमाम राज्यों द्वारा अन्य 2.5 रुपये प्रति लीटर की  छूट के चलते जनता को काफी राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद से पेट्रोल- डीज़ल के दामों में फिर से ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स फिर से 255 अंक फिसला

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *