पेट्रोल-डीज़ल के दामों में पिछले छः दिनों से हो रही गिरावट के चलते लोगों को अब राहत मिलती दिख रही है। इसी के साथ आज बुधवार को लगातार सातवें दिन भी पेट्रोल के दामों में कमी दर्ज़ की गयी है, हालाँकि आज डीजल के दामों में किसी भी तरह की कोई गिरावट नहीं हुई है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 9 पैसे की कटौती हुई है, इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल के दामों में 8 पैसे की कटौती की गयी है, जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल के दाम 86.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
गौरतलब है कि मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगने वाला वैट सबसे अधिक है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली और मुंबई में डीजल के दामों में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आज दिल्ली में डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर व मुंबई में डीजल के दाम 78.46 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
मालूम हो कि 4 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर की ढील दी थी, इसी के साथ बहुत से राज्यों ने भी 2.5 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में कुल 5 रुपये प्रति लीटर की छूट जनता को सीधे तौर पर मिली थी।
केंद्र ने 2.5 रुपये की कटौती के तहत 1.5 रुपये अपनी तरफ से व 1 रुपये तेल कंपनियों की तरफ से कम करने का निर्णय लिया था।