Mon. Nov 18th, 2024
    पेट्रोल डीजल कीमत

    पिछले कुछ महीनों से आम आदमी को लगातार परेशान करने वाली पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार छठवें दिन भी गिरावट जारी हैं।

    देश के विभिन्न बड़े शहरों में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे की कटौती हुई है, जबकि डीज़ल के दामों में 7 पैसे की कटौती की गयी है। इस तरह से दिल्ली में पेट्रोल 81.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीज़ल 74.85 रुपये प्रति लीटर पर है। कल भी पेट्रोल के दामों में 30 पैसे की कटौती की गयी थी

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 86.81 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 78.46 रुपये प्रति लीटर पर हैं। चेन्नई व कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमशः 84.53 रुपये प्रति लीटर व 84.19 रुपये प्रति लीटर हैं। मालूम हो कि चेन्नई में पेट्रोल के दामों में 11 पैसे की कमी हुई है।

    डीज़ल चेन्नई में 79.15 रुपये प्रति लीटर व कोलकाता में 76.70 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    मालूम हो कि पेट्रोल-डीज़ल दामों की बढ़ी हुई कीमत की वजह से दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप कल बंद थे। इसी के साथ ऑटो-रिक्शा व डीटीसी के कर्मचारी भी हड़ताल पर थे।

    मालूम हो कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में केंद्र सरकार द्वारा 2.5 रुपये की छूट देने के साथ देश के लगभग सभी राज्यों ने भी पेट्रोल-डीज़ल के ऊपर 2.5 रुपये केमत का वैट कम किया था। जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *