Mon. Jan 6th, 2025
    पेट्रोल-डीजल की कीमतें

    देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम अब राहत की सौगात देते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार पांचवे दिन कटौती की गयी है।

    देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे की कटौती हुई है। इसी के चलते दिल्ली में अब पेट्रोल 81.34 रुपये प्रति डॉलर पर है। डीज़ल के मामले में भी लोगों को निराशा हाथ नहीं लगी है, दिल्ली में डीज़ल के दामों में 27 पैसे की कटौती हुई है, इसी के साथ यहाँ डीज़ल के दाम अब 74.92 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में 30 पैसे व डीज़ल के दामों में 28 पैसे की कटौती की गयी है। इसी के साथ अब मुंबई में पेट्रोल के दाम 86.91 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 78.54 रुपये प्रति लीटर पर हैं।

    पिछले लगातार 5 दिनों से हो रही ईंधन के दामों में कमी के चलते पेट्रोल कुल मिलाकर 1.38 रुपये व डीज़ल 81 पैसे सस्ता हो चुका है।

    पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार हो रही कमी की मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में लगातार हो रही गिरावट व धीरे से मजबूत हो रहा रुपया माना जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *