Fri. Jan 3rd, 2025
    आईफोन एक्स

    पेटीएम मॉल पर 64 जीबी वैरियंट वाला आईफोन एक्स 30,532 रुपये सस्ता मिल रहा है, इस फोन की असली कीमत 95,000 रुपये है।

    इसी के साथ पेटीएम मॉल आई फोन को लेकर अपनी सबसे बेहतरीन डील दे रहा है। यह डील पेटीएम मॉल की ‘महा कैशबैक’ सेल के अंतर्गत उपलब्ध है। इसके तहत पेटीएम इस फोन पर 6 हज़ार की सीधी छूट दे रहा है।

    इसके बाद ग्राहक 22 हज़ार के अतिरिक्त कैशबैक के लिए MOBFESTIVE22K कोड का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह से ग्राहक को अपने फोन पर 22 हज़ार की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। कुल प्रभावी छूट के बाद आईफोन एक्स 67,358 रुपये का पड़ेगा।

    इसी के साथ यदि ग्राहक अपना आईफोन आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदता है, तो उसे 2500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

    पेटीएम अपनी सेल के तहत ग्राहकों को 24 घंटे के भीतर स्मार्टफोन की डिलीवरी कर रहा है। इसी के साथ मिलने वाला यह कुल कैशबैक ग्राहक की पेटीएम वालेट में 24 घंटे के भीतर आ जाएगा।

    एप्पल ने अभी हाल ही में आईफोन के अपग्रेड वर्जन नको बाज़ार में उतारा था। जिसे लेकर आईफोन के ग्राहकों में काफी निराशा देखने को मिली थी। एप्पल ने आईफोन एक्सएस की कीमत 99.9 हज़ार, आईफोन एक्सएसमैक्स की कीमत 1.09 लाख और आईफोन एक्सआर 76,900 रुपये की कीमत के साथ उतारे हैं।

    हालांकि मोबाइल के स्पेशिफिकेशन को लेकर ग्राहकों काफी निराशा देखने को मिली थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *