Tue. Sep 16th, 2025
अभिनेत्री पूनम ढिल्लोंन जल्द फिल्म "जय मम्मी दी" में सनी सिंह और सोनाली सेगल के साथ आएँगी नज़र

अनुभवी अभिनेत्री पूनम ढिल्लोंन जल्द फिल्म “जय मम्मी दी” में सनी सिंह और सोनाली सेगल के साथ बड़े परदे पर कमबैक करने जा रही हैं। पूनम ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर की सूचना दी। उन्होंने लिखा-“जो भी मुझसे पूछते है कि मेरी अगली फिल्म कब आएगी-अब वक़्त ‘जय मम्मी दी’ का है, सुप्रिया पाठक और सनी सिंह और सोनाली सेगल की अद्भुत कास्ट के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूँ। नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित, 12 जुलाई का इंतज़ार करिये।”

https://twitter.com/poonamdhillon/status/1097378584652537856

“जय मम्मी दी” एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। दो माताओं के बीच की गतिशीलता फिल्म की पृष्ठभूमि है। फिल्म को टी-सीरीज़, कृष्ण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है।

भूषण कुमार ने कहा-“फिल्में जैसे हमारी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और यहाँ तक कि ‘बधाई हो’ जो पिछले साल रिलीज़ हुई, उन्होंने साबित किया है कि पारिवारिक गतिकी की कहानियो को देखने के लिए बड़ी मात्रा में दर्शक हैं। ‘जय मम्मी दी’ आपकी, मेरी और जो भी परिवार अपने आस-देखते हो वो है।”

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *