Sat. Nov 16th, 2024
    rahul gandhi priyanka gandhi

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपी के शामली गए हैं। वहां वे पुलवामा हमले में शहीद दो सीआरपीएफ के जवानों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और प्रियजनों से भेंट किया।

    बुधवार को शहीद अमित कुमार के घर श्रद्धांजलि सभा थी, जहां ये लोग पहुंचे। बाद में वे शामली के बन्नत गांव पहुंचे जहां उन्होंने अन्य शहीद जवान प्रदीप कुमार के घरवालों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। पुलवामा हमले में शहीद कुल 40 जवानों में यह दो भी शामिल थे।

    प्रियंका गांधी ने शहीद अमित की पत्नी को हिम्मत देने की कोशिश की। राहुल और प्रियंका के भाई-बहन की जोड़ी ने साल 1991 में अपने ही पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का जिक्र किया और दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े रहने की कसम खाई।

    आईएएनएस के मुताबिक प्रियंका ने परिजनों से कहा, “हमने दुःख का अनुभव किया है और जानते हैं कि इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं। सिर्फ हम ही नहीं बल्कि पूरा देश आपके साथ है। ऐसा महसूस न करें कि आप अकेले हैं। हम आपके साथ हैं और हम आपकी देखभाल करेंगे।

    तो वहीं राहुल गांधी ने कहा, “मैंने अपने पिता को खो दिया है और मैं समझ सकता हूँ कि आप कैसा महसूस कर रहे होंगे। हालांकि यह एक दुखद दिन है, आपके बेटे का बलिदान न केवल आपके और हमारे लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”

    ज्ञात हो कि कुल 40 शहीदों में से 12 यूपी के थे।

    11 फरवरी को आयोजित रोड शो के बाद यह दूसरी बार है जब तीनों (प्रियंका, राहुल व सिधिंया) ने यूपी का दौरा किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *