Mon. Jan 13th, 2025
    पीएम मोदी व केंद्र सरकार पर फिर बरसे उमर अब्दुल्लाह

    नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि, जब तक भारतीय वायुसेना का पायलट अभिनन्दन सुरक्षित घर वापस नहीं आ जाता है तबतक उन्हें कोई राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेना चाहिए।

    भारत सरकार ने बुधवार शाम को इस बात की अधिकारिक घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तानी वायु सेना के हमले को नाकाम करने के बाद एक पायलट लापता हो गया है। बाद में पाक ने दावा किया कि भारत का एक पायलट उनकी गिरफ्त में है।

    उमर अब्दुल्लाह ने तमाम ट्वीट करके पीएम मोदी को कहा कि,”विंग कमांडर अभिनंदन के सुरक्षित वापस लौटने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी राजनीतिक गतिविधियों को स्थगित कर देना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि,”यह सही नहीं है कि पीएम देश में करदाताओं के खर्च पर राजनीतिक भाषण दे, जबकि हमारा पायलट पाकिस्तानी बंदी है।”

    साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ अच्छे व्यवहार के लिए पाकिस्तान से भी अपील की है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान कृपया करके इस समय में भी सैनिक के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा कि आप वर्दी में अपने एक आदमी के साथ करते हैं।

    उन्होंने यह भी कहा कि,”विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के साथ हमारी पूरी संवेदना है। हम उनके जल्दी और सुरक्षित घर लौटने की प्रार्थना करते हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *