प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सूरत में कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाया गया नोटबंदी के फैसले से घरों के दाम गिर गए जिसके परिणाम-स्वरुप इच्छुक युवा लोग अपने लिए घर खरीद पाए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर पिछली सरकार को ये सब काम करने होते जो उन्होंने अब तक किये हैं तो उन्हें 25 साल और लग जाते।
गुजरात के सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के एक्सटेंशन के लिए आधारशिला रखते वक़्त, पीएम मोदी लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उनके मुताबिक, “मुझे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले का क्या फायदा हुआ। आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो फैसले के बाद सस्ते दर पर आवासीय घर खरीब सकते हैं। रियल एस्टेट सेक्टर में काला धन जमा रहता था, मगर नोटबंदी और रेरा जैसे फैसलों से, हमने उसे ठिकाने लगा दिया।”
उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की योजना-‘उड़ान'(उड़े देश का आम नागरिक) की भी सराहना की जो आम जनता के लिए सस्ती उड़ान बनाता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये क्षेत्रीय संपर्क योजना देश के विमानन क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगी।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले चार सालों में 1.30 करोड़ घर बनवाये जबकि यूपीए सरकार केवल 25 लाख घर ही बनवा पाई।
उन्होंने ये भी बयान दिया कि पिछले 30 सालों से, देश के पास त्रिशंकु संसद थी जिससे कांग्रेस की प्रगति प्रभावित हो रही थी। उन्होंने कहा-“मगर चार साल पहले, लोगो ने बहुमत से वोट दिया जिसके बाद देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।”