Fri. Jan 3rd, 2025

    टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ की कास्ट को पता है कि हर परिस्थिति में मस्ती कैसे करनी है। हाल ही में, एक सीन की शूटिंग के दौरान, पार्थ सम्थान, पूजा बनर्जी और शुभावी चौकसी ने हिना खान की नक़ल करते हुए बड़ा ही मजेदार डांस किया है।

    शुभावी द्वारा अपलोड की गयी इस विडियो में, दिखाई दे रहा है कि कैसे तीनो मशहूर गीत ‘डोला रे’ पर थिरक रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, तीनो ने डांस करके खुद के लिए तालियाँ भी बजाई। इस दौरान, हिना अपने कोरियोग्राफर से डांस सीख रही थी।

    विडियो डालते हुए, शुभावी ने लिखा-“जब वे लोग ‘डोला रे डोला’ कर रहे थे, हम कैसे शांत रह सकते थे? हमने बहुत ज्यादा मजा किया।” देखिये विडियो-

    https://www.instagram.com/p/BxOVpRohyCM/?utm_source=ig_web_copy_link

    कुछ दिनों पहले हिना ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस सीक्वेंस की कुछ तसवीरें पोस्ट की थी जिसमे वह अपनी सह-कलाकार एरिका फ़र्नान्डिस के साथ ट्विनिंग करती दिखाई दे रही हैं। दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थी। देखिये यहाँ-

    hina khan

    कोमोलिका के शो छोड़ने से पहले, शो में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में प्रेरणा और अनुराग का रिश्ता कैसे बदलता है।

    हिना अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए शो छोड़ रही हैं। उनकी फिल्म ‘लाइन्स’ का कांस फिल्म फेस्टिवल में अनावरण होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *