Mon. Dec 23rd, 2024
फारूक अब्दुल्ला बयान

जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर पर फिर से विवादित बयान दिया है। अब्दुला ने कहा है कि कश्मीर के जिस हिस्से पर पाक का कब्ज़ा है, वह पाकिस्तान है।

जम्मू कश्मीर के उरी इलाके में एक भाषण के दौरान फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, ‘कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल हो गए हैं वो पाकिस्तान है, ये हिंदुस्तान है ,और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके। आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है।’

इसके बाद अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती के बारे में कहा कि वे दिल्ली जाकर कहती है कि कश्मीर में सब सही है। और वापस यहाँ आकर कहती हैं कि हिंसा के माहौल में चुनाव नहीं हो सकते।

इससे पहले भी हाल ही में फारूक अब्दुल्ला ने पीओके को पाकिस्तान का हिंसा बताया था। उन्होंने कहा था कि पीओके पाकिस्तान में आता है और उसको पाकिस्तान से कोई नहीं छीन सकता है।

उनके इस बयान का देशभर में कड़ा विरोध हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसपर सीधे पलटवार किया था। मोदी ने कहा था कि फारूक अब्दुल्ला और उनके परिवार की वजह से आज कश्मीर का यह हाल है। मोदी ने कहा था कि फारुख अब्दुल्ला के पिता, वे खुद और उनके बेटे की राजनीति की वजह से कश्मीर इस हालत में है।

इसके अलावा मोदी ने कहा था कि वे कौन होते हैं देश के बारे में इस तरह बात करने वाले?

अब्दुल्ला के इस बयान का ऋषि कपूर ने समर्थन किया था। ऋषि कपूर ने कहा था कि मैं फारुख अब्दुल्ला की बात से सहमत हूँ। जम्मू कश्मीर हमारा है और पीओके उनका है।

वहीँ परेश रावल ने अब्दुल्ला के बयान का कड़ा विरोध किया था। परेश रावल ने कहा था, ‘पीओके पाकिस्तान का है। हाँ हाँ बांटिए बांटिए , अपने बापकी जागीर जो है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।