Sat. Jan 4th, 2025
    पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद हफीज

    पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने अबू धावी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंख्ला के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है।

    38 साल के हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट मैचो की 7 इनिंग मे केवल 66 रन बनाए है, औऱ उनको रन बनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। इससे पहले उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज मे एक शतक जड़ा था।

    अबू धाबी का यह टेस्ट मैच मिलाकर हफीज ने अपने करियर मे 55 टेस्ट मैच खेले है, उन्होने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ कराची में अपना डेब्यू किया था। उन्होने अपने टेस्ट करियर में अबतक 10 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3644 रन बनाए है।

    अबू धाबी में रिपोर्टर्स से बात करते हुए हफीज ने कहा कि ” यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है इसके लिए मेरे ऊपर किसी ने कोई दबाव नही बनाया, और इसके लिए मुझे कोई पछतावा नही है।”

    उन्होने यह भी कहा कि ” हां मैं अपने प्रदर्शन से बिलकुल खुश नही और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी के बाद इस सीरीज में रन बनाने में भी कामयाब नही हो पाया हूं, लेकिन मैं अपने खुले दिमाग से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेना चाहता हूं।”

    “मैने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए जो भी पाया है उसके लिए मै खुश हूं, और अब मैं अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों के खेल मे देना चाहता हूं।”

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबू धावी मे खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में हाफिज को अपना विकेट दूसरे ओवर की चौथी गेंद में बिना रन बनाए खोना पड़ा, उनका विकेट न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मिला।

    न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग मे 274 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा 89 रन कप्तान कैन विलियमसन ने बनाए। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच की पहली इनिंग मे बिलाल आसिफ ने 5 और यासिर शाह ने तीन विकेट लिए। वही पाकिस्तान की टीम की ओपनिंग कुछ अच्छी नही रही थी, मिडल-आर्डर के बल्लेबाजो ने पारी को संभालते हुए अबतक 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *