Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तान और चीन की सदाबहार दोस्ती

    चीन ने गुरूवार को कहा कि पाकिस्तान उसका सदाबहार रणनीतिक दोस्त है। रायटर्स के मुताबिक पाकिस्तान ने चीन के निष्पक्ष रवैये की सराहना की और उम्मीद जताई कि वह भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

    इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जैश के सरगना मसूद अज़हर को यूएन द्वारा वैश्विक आतंकी की सूची में डालने की समयसीमा निकट आ रही है ऐसे में यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। चीन के पास 13 मार्च तक का वक्त है। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी की सूची में डालने के लिए प्रस्ताव रखा था।

    चीन की अटूट दोस्ती

    चीन ने गुरूवार को कहा कि “हम देश की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर यकीन करते हैं।” चीनी उप विदेश मंत्री की पाकिस्तानी यात्रा के बाबत बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि “इस यात्रा का प्रमुख मिशन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का जायजा लेना था। चीन और पाकिस्तान सदाबहार रणनीतिक मित्र हैं। यह सराहनीय है कि पाकिस्तान ने संयम और शान्ति दिखाई और तनाव को क़म किया।”

    पाकिस्तान ने चीन के निष्पक्ष रवैये की तारीफ़ की और कहा कि वह अब तनाव में इजाफा नहीं चाहता हैं। पाकिस्तान ने कहा कि “वह भारत के साथ समस्याओं को सुलझाने के इच्छुक हैं और उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और चीन इसमें महत्वपूर्ण किरदार अदा करेगा।”

    चीनी उप विदेश मंत्री ने कहा कि “हम पाकिस्तान और भारत दोनों को सद्भाव दिखाने और एक ही दिशा की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हम बातचीत के जरिये मतभेदों को दूर कर सकते हैं और संबंधों को सुधार सकते हैं। चीन इस लिहाज से रचनात्मक किरदार निभाता रहेगा।”

    ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक संघाई सहयोग संघठन में भारत और पाकिस्तान के गतिरोध पर चर्चा करने के बाबत चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि “दोनों ही दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं और हमें यकीन है कि चर्चा और बातचीत वे अपने विवादों का समाधान निकाल सकते हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *