Fri. Jan 3rd, 2025
    'पल पल दिल के पास' के गीत 'हो जा आवारा' में दिखी करण देओल और सहर बाम्बा की केमिस्ट्री, देखे वीडियो

    बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल अपने बेटे करण देओल को फिल्म ‘पल पल दिल के पास‘ से लांच कर रहे हैं जिसका निर्देशन खुद उन्होंने किया है। फिल्म का टीज़र कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में सहर बाम्बा हीरोइन के किरदार में दिखाई देंगी।

    आज फिल्म का पहला गीत ‘हो जा आवारा’ रिलीज़ हुआ है जो देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है। गीत को हिमाचल प्रदेश के कई मनमोहक स्थानों पर शूट किया गया है जैसे काज़ा, तबो, स्पीति वैली और खैबर। इसमें करण और सहर की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। सिद्धार्थ और गरिमा द्वारा लिखित गीत को ऐश किंग और मोनाली ठाकुर ने गाया है।

    https://www.instagram.com/p/B1WI17yA99A/?utm_source=ig_web_copy_link

    ये देखने में तो बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन करण का कहना है कि ये गीत शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण था। उनके मुताबिक, “हमें गाने की शूटिंग करने में बहुत मजा आया। शूट के दौरान, हमने रैपलिंग से लेकर ज़िप लाइनिंग और रिवर क्रासिंग तक, बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स किये। भले ही ये शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण था लेकिन ‘हो जा आवारा’ की शूटिंग करते हुए हमने बहुत मस्ती की।”

    सहर ने कहा-“हमने गाने के लिए बहुत सारे नए स्थानों पर शूटिंग की और अपने अवतार में ही रहे जो इस गाने की शूटिंग के बारे में सबसे अच्छी बात थी। गाने की शूटिंग मेरे लिए काफी यादगार अनुभव था।”

    हिमाचल प्रदेश में सेट, ‘पल पल दिल के पास’ सभी भावनाओं – मासूमियत, संदेह और जटिलताओं को पहली बार खोजने के सार के साथ एक प्रेम कहानी बताएगी। सनी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होगी।

    सनी का कहना है कि गाने में बहुत सारी ताज़गी है और इसमें दो युवा- करण और सहर की केमिस्ट्री दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसे बहुत सारे खूबसूरत स्थानों पर शूट किया गया है जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *