आईपीएल 2019 पर्पल कैप विजेता सूची: युजवेंद्र चहल ने मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार में अपनी टीम आऱसीबी के लिए दो विकेट चटकाए थे। जिसके बाद उन्होने पर्पल कैप की रैस में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को पछाड़कर एक बार फिर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है।
चहल ने अपने दो विकेट में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर का विकेट चटकाए था, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत की राह नही दिखा सके। यह उनकी टीम की सीजन की लगातार चौथी हार है। अब उनके नाम इस सीजन में आठ विकेट हो गए है और उनके पीछे खड़े इमरान ताहिर के नाम छह विकेट है।
राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल कल के मैच में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और हेटमायर का विकेट लेने के बाद पर्पल रेस की दौर में आ गए है और वह पांचवे स्थान पर बने हुए है। उनके नाम अब ताहिर, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो और कगिसो रबाडा के बराबर छह विकेट है।
उनके नीच केकेआर के आंद्रे रसल, पंजाब के मोहम्मद शमी पांच विकेट के साथ बने हुए। उनके नीच चार विकेट के साथ मोहम्मद नाबी और क्रिस मोरिस चार-चार विकेट लेकर इस सूची में शामिल है।
- युजवेंद्र चहल- 8 विकेट, आरसीबी
- इमरान ताहिर- 6 विकेट, सीएसके
- सैम कर्रन- 6 विकेट, किंग्स-11 पंजाब
- ड्वेन ब्रावो- 6 विकेट, सीएसके
- श्रेयस गोपाल- 6 विकेट, सीएसके
- कगिसो रबाडा- 6 विकेट, डीसी
- आंद्रे रसल- 5 विकेट, केकेआर
- मोहम्मद शमी- 5 विकेट, किंग्स-11 पंजाब
- मोहम्मद नाबी- 4 विकेट, एसआरएच
- क्रिस मोरिस- 4 विकेट, डीसी
WHAT A BALLLLLL!!!! YUZZZZZIIIIII!!!! #PlayBold #VIVOIPL2019 #RRvRCB pic.twitter.com/V9i7i8pZjo
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 2, 2019
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मैदान पर रहते हुए पूरे सीजन में पर्पल कैप पहनने को मिलती है। टूर्नामेंट के अंत में अधिकांश विकेटों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहने वाला गेंदबाज, पर्पल कैप पुरस्कार जीतता है। पिछले साल, प्रतिष्ठित मैच किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर यह खिताब जीता था।