भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को आजकल ज्यादतर फील्ड के बाहर से समाजिक मुद्दो पर अपनी मन की बात करने के लिए जाना जाता है। 2007 और 2011 विश्व कप टीम के हीरो रहे गंभीर ने एक बार फिर अपने आलोचको पर कटाक्ष किया है।
गंभीर, जिन्होने पिछले साल के दिसंबर में क्रिकेट के हर प्रारुप से सन्यांस लेने का एलान किया था, उन्हे हाल में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, उन्हें शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के चौथे सबसे बड़ नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था।
प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, गंभीर ने ट्विटर पर कहा एक दिन वह अपने आलोचकों और शुभचिंतकों दोनों का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ अपने जीवन में विभिन्न लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में विस्तार से बताएंगे।
“गंभीर ने ट्वीट किया, “यह भारतीय क्रिकेट के सभी समर्थकों और मेरे आलोचकों के लिए है। दोनों ने मेरी यात्रा में एक भूमिका निभाई है … किसी दिन चर्चा होगी कि अधिक किसने खेला है।”
This is for all the supporters of Indian cricket and my critics. Both have played a part in my journey…some day will discuss who played more than the other @BCCI #padmashriaward pic.twitter.com/zrMrAEikKB
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 16, 2019
गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होने 42.92 की औसत से 9 शतक और 22 अर्धशतक के साथ 4119 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में उन्होने 147 मैच खेले है और इस पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए है, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है।
Back to reality with a LOUD thuddddddd!!!! Padmashri with his Sri Sri Srimati @natashagambhir2 Don’t worry about the तोप in the background, I get fired everyday at home 🙈#PADMASHRIGAUTAMGAMBHIR #PadmaShriAward #Padmashree pic.twitter.com/06783SvyGY
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 16, 2019
दिल्ली डेयरडेविल्स जिन्हे अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाता है गंभीर ने अपनी आईपीएल की शुरुआत यही से की थी। लेकिन साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ गए थे और उन्होने अपने नेतृत्व में टीम को साल 2012 और 2014 में खिताब पर कब्जा करवाया था।