Mon. Dec 23rd, 2024
    पंखुड़ी अवस्थी ने शुरू किया 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' का सफ़र, देखिये तस्वीर

    टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है‘ में बहुत जल्द वेदिका नाम की एक शख्स की नयी एंट्री होने वाली है। और ये किरदार निभा रही हैं मशहूर अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी। अपने किरदार के बारे में उन्होंने खुलासा किया था-“वह एक सीधी-सादी परिपक्व लड़की है, जो धीरे-धीरे परिवार में अपनी जगह बना लेती है क्योंकि वह मृदुभाषी, प्रेममयी और देखभाल करने वाली होती है।”

    अभिनेत्री ने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है जिसकी तसवीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-“वेदिका। एक नए सफर की शुरुआत कर रही हूँ लेकिन हमेशा की तरह, आप सब के प्यार और समर्थन के बिना कुछ नहीं हूँ। जब नाम सबकुछ कह देता है।”

    https://www.instagram.com/p/ByYB9M6HjW4/?utm_source=ig_web_copy_link

    पिंकविला से बात करते हुए, पंखुड़ी ने खुलासा किया था कि वह शो में कार्तिक (मोहसिन खान) के विपरीत नज़र आएँगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कायरा (कार्तिक और नायरा) की लोकप्रियता के बारे में पता है तो उन्होंने जवाब दिया-“हां … उनकी बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है .. इसलिए मुझे यकीन है कि प्रशंसक ऐसा नहीं चाहेंगे (कायरा की जुदाई, भले ही अस्थायी रूप से) … मुझे उम्मीद है कि यह किरदार खुद के लिए भी जगह बना सकता है।”

    अभिनेत्री ने आगे इतने पुराने शो से जुड़ने पर भी ख़ुशी जताई थी और कहा था कि ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ एक ब्रांड है। उनके मुताबिक, “ये रिश्ता..’ टेलीविजन पर एक ब्रांड की तरह है। शो के प्रति समर्पित दर्शक वर्ग है। ऐसे समय में जब शोज पलक झपकते बंद हो रहे हैं, किसी शो का 10 साल से प्रसारित होते रहना बड़ी बात है।”

    उन्होंने कहा, “मैं विभिन्न विधाओं में अपना हाथ आजमाने को लकेर खुश हूं..एक ऐसा शो जिसका पहले से ही अच्छा-खासा दर्शक वर्ग है, इसमें काम करना जिम्मेदारी की बात है और मैं इसे जिम्मेदारी के तौर पर लेती हूं।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *