Wed. Jan 15th, 2025
    Pankhuri Awasthy

    मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ऐतिहासिक और रोमांटिक परियोजनाओं का हिस्सा बनने के बाद अब लंबे समय से छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहे टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आएंगी।

    पंखुड़ी ने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ और ‘रजिया सुल्तान’ जैसे धारावाहिकों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं लेकिन पहली बार वही किसी पारिवारिक शो में नजर आएंगी।

    Pankhuri Awasthy

    अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “‘ये रिश्ता..’ टेलीविजन पर एक ब्रांड की तरह है। शो के प्रति समर्पित दर्शक वर्ग है। ऐसे समय में जब शोज पलक झपकते बंद हो रहे हैं, किसी शो का 10 साल से प्रसारित होते रहना बड़ी बात है।”

    उन्होंने कहा, “मैं विभिन्न विधाओं में अपना हाथ आजमाने को लकेर खुश हूं..एक ऐसा शो जिसका पहले से ही अच्छा-खासा दर्शक वर्ग है, इसमें काम करना जिम्मेदारी की बात है और मैं इसे जिम्मेदारी के तौर पर लेती हूं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *