Tue. Jan 7th, 2025
    neha kakkar sara ali khan

    इंडियन आइडल 10 के पापा स्पेशल एपिसोड में, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म “केदारनाथ” को प्रमोट करने आये थे। इस एपिसोड में हर प्रतियोगी ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांध दिया था।

    उन्होंने वहां बैठे लोगो को अपने पापा से रूबरू कराया। लेकिन इस एपिसोड में चार चाँद तब लगे जब सारा अली खान ने बताया कि वे नेहा कक्कड़ की कितनी बड़ी फैन हैं।

    सारा ने कहा-” मैं नेहा कक्कर की बहुत बड़ी फैन हूँ क्यूंकि वे बहुत महान गायक हैं। ये मेरे लिए एक फैन मोमेंट हैं क्यूंकि इंडियन आइडल 10 के मंच पे आने से पहले मै बहुत उत्साहित थी नेहा से मिलने के लिए। मैं काफी समय से इनके गाने सुन रही हूँ। उनके गानों ने मुझे वजन कम करने में बहुत मदद की है। मै जब ट्रेड मिल पे चलती थी तब उनके गाने रिपीट मोड पे सुनती थी।”

    क्यूंकि ये पापा स्पेशल एपिसोड था तो सारा के पापा सैफ अली खान ने भी अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल मैसेज भेजा थी। इसमें उन्होंने कहा-“ऐसा बहुत बार हुआ है जब सारा छोटी थी और हम विदेश में टैक्सी में सफर कर रहे होते थे तो टैक्सी ड्राइवर हमसे पैसे नहीं लेता था। ऐसा सिर्फ सारा की वजह से क्यूंकि वो बहुत बोलती थी और प्यारी थी, वो पुरे रास्ते टैक्सी ड्राइवर से बात करते हुए जाती थी। वे अभी भी बहुत प्यारी और हम्बल है। मुझे उसपे गर्व है, वे अच्छा करेगी और बहुत जल्द एक स्टार बनेगी। ”

    “केदारनाथ” सारा की डेब्यू फिल्म है जो इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। दिसंबर में ही सारा की दूसरी फिल्म “सिम्बा” आ रही है जिसमे उनके साथ मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह हैं। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *