Mon. Dec 23rd, 2024
    नेपाल में भयानक तूफान

    31 मार्च को दक्षिणी नेपाल के एक गाँव को तूफ़ान ने बर्बाद कर दिया है। भयानक तूफ़ान और भारी बारिश से कई लोगों ने जान गंवाई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इनमे से अधिकतर मौते दीवारों के टकराने और घरो की दीवारों के गिरने, दरख्तों और बिजली के खम्भों के गिरने की वजह से हुई हैं।

    (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफ़ान के बाद हालात खराब (तस्वीर: रायटर्स)

    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सुरक्षा सेना को अलर्ट रहने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि “रात में देखने की क्षमता वाले बचाव विमान मौसम के साफ़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि जख्मी लोगों को गाँवों से मेडिकल सुविधाओं तक ले जाय जा सके।”

    भयंकर तूफ़ान से ग्रस्त बच्चे (तस्वीर: रायटर्स)

    नेपाल के बारा जिले में तूफान के ग्रस्त गाँवों के बच्चों को भोजन सामग्री मुहैया की जा रही है। इन हालातों से सबसे अधिक प्रभावित बच्चे हुए हैं।

    बारा जिले में तूफ़ान से ग्रसित लोगों के लिए गांववाले भोजन पका रहे हैं। (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफ़ान से ख़राब ऑटो रिक्शा जमीन पर पड़ा हैं। (तस्वीर: रायटर्स)
    बारा जिले में तूफ़ान के बाद घरो के मलबे पर खड़े गाँव के निवासी। (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफ़ान के कारण ध्वस्त अपने घर के अंदर बैठी महिला। (तस्वीर: रायटर्स)
    अपने टूटे घरों के मलबे पर खड़े लोग। (तस्वीर: रायटर्स)
    भयानक तूफ़ान के बाद अपने घरों के हिस्सों को ढूंढते गांववाले। (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफान के बाद अपने टूटे घरों के बैठे लोग। (तस्वीर: रायटर्स)
    बारे जिले में तूफ़ान के बाद घरों के मलबा इक्कठा करते लोग। (तस्वीर: रायटर्स)
    सब सामान तहस नहस हो जाने के बाद एक कुर्सी ले जाता बच्चा। (तस्वीर: रायटर्स)
    घरो के शेष हिस्सों में भोजन पकाते लोग। (तस्वीर: रायटर्स)
    घर का सामान एकत्रित करने के बाद फ़ोन पर बात करता व्यक्ति। (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफान के बाद भोजन पकाती महिला। (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफ़ान के बाद टूटे घर से बाहर आती महिला। (तस्वीर: रायटर्स)
    घर के मलबे पर खड़ी महिला। (तस्वीर: रायटर्स)
    तूफ़ान के प्रकोप से तहस नहस घर। (तस्वीर: रायटर्स)
    भयानक तूफान के बाद मलबे पर बैठे लोग। (तस्वीर: रायटर्स)

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *