Sat. Jan 4th, 2025
    नेक्सा

    देश की बढ़ती युवा पीढ़ी की जरूरतों को देखते हुए कार कंपनी मारुती सुजुकी नेक्सा के नक्शेकदम पर चलेगी। कंपनी अपनी सेल्स और अन्य रणनीतियों में भी बदलाव करने जा रही है। कंपनी नेक्सा को फॉलो करके ज्यादा से ज्यादा नै पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करना चाहती है।

    कंपनी के डायरेक्टर ने अपने बयान में कहा कि इस नए कदम के जरिये कंपनी अपने आप को नए रूप में ढालना चाहती है। समय के साथ मारुती के ग्राहक बदलते जा रहे हैं और ऐसे में कंपनी को समय के साथ अपने आपको बदलना पड़ेगा।

    कंपनी के अनुसार वे डिजिटल मीडिया की और ज्यादा ध्यान देंगे। आने वाली पीढ़ी डिजिटल मीडिया की और ज्यादा केंद्रित है और ऐसे मैं कंपनी मीडिया के जरिये लोगों तक जानकारी पहुँचाना चाहती है। कंपनी अगले साल मार्च तक 150 नए शोरूम खोलने पर विचार कर रही है। इन शोरूम्स में एक वेबसाइट के जरिये लोग टेस्ट ड्राइव आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।