Tue. Jan 7th, 2025
    नीतिश राणा

    आईपीएल के शुरुआती दो मैचो में अलग-अलग स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाकर कोलकाता के नितीश राणा का कहना है कि वह अपने फॉर्म को बनाए रखने की चिंता से घिरे हुए हैं जो आमतौर पर आईपीएल की शुरुआत में ठीक रहती है और टूर्नामेंट के आधे तक खराब हो जाती है।

    पहले मैच में सुनील नारायण की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने आए राणा ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 रन की शानदार पारी खेली थी।

    वही कल केकआर के दूसरे मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा 34 गेंदो में 63 रन की पारी खेली। जिसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (103) से ऑरेंज कैप छीनने में कामयाब हुए।

    केकआर को 28 रन से मिली जीत के बाद राणा ने बुधवार को कहा, ” मैं यहां से बहुत आगे की नही सोच रहा हूं। पिछले कुछ सीजनो में भी ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन टूर्नामेंट के आधे पर आने तक मेरा फॉर्म बेकार हो जाता था। तो इसलिए इस साल मैं इस पर काम कर रहा हूं। मैं उस फॉर्म को टूर्नामेंट के अंत तक जारी रखना चाहूंगा जो अभी चल रही है।”

    दिल्ली के लिए राणा का घरेलू सत्र इस बार कुछ खास नही रहा, जहां उन्होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 10 मैचो में केवल 147 रन बनाए वही रणजी ट्रॉफी में भी 6 मैचो में 191 रन ही बना पाए।

    अपने खराब फॉर्म से परेशान होकर, शीर्ष क्रम केकेआर के बल्लेबाज ने मुंबई स्थित केकेआर अकादमी में अभिषेक नायर और दिनेश कार्तिक से बात करते हुए कुछ समय बिताया।

    “मैंने बल्लेबाजी पर काम नहीं किया लेकिन मैंने मानसिक मजबूती पर काम किया है। केकेआर अकादमी इस मायने में काफी मददगार थी क्योंकि मुझे अभिषेक भैया और डीके भैया के साथ एक-के-बाद-एक का समय मिला। उन्होंने मुझे आत्म संदेह को स्पष्ट करने में मदद की। अब मुझे लगता है मैं एक अच्छा  खिलाड़ी हूं।”

    अलग-अलग स्थान पर बल्लेबाजी करके प्रभावित करने वाले राणा ने कहा, ” यह एक अच्छी टीम का चिह्न है। मेरी रणनीति साफ है कि मैं ढीली गेंदो को हिट करू और आखिरी के चार और पांच ओवर डीके भाई और आंद्रे रसल खेले।”

    उनके कल के मैच के 7 छक्को में से चार आर.अश्विन की गेंद में आए थे। लेकिन राणा ने कहा कि यह कोई पहले से बनाई गई रणनीति नही थी।

    “मैं केवल अपनी इंनिंग को खड़ा करने की सोच रहा था और मैं गेंद प्रति गेंद खेल रहा था और जब मुझे लगा मैं चार्ज हो गया हूं तो तब मैंने हिटिंग शुरु की। इसलिए मेरे लिए यह मायने नही रखता की सामने कौन सा गेंदबाज है। मेरा गेम प्लान आसान था। मुझे लगा कि यह अटैक करने का सही समय है और मैंने किया। यह रणनीति केवर आर.अश्विन और दक्षिण-अफ्रीका के गेंदबाज हार्डस विलोज़ेन के लिए थी।”

    नितीश राणा की पारी आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *