Thu. Dec 19th, 2024

    टीवी अभिनेत्री नवीना बोले जिन्होंने ‘मिले जब हम तुम’ और ‘इश्कबाज़’ जैसे हिट टीवी शोज में काम किया हुआ है, वह जल्द एक नन्ही सी जान को दुनिया में लाने वाली हैं। अभिनेत्री इन दिनों गर्भावस्था का लुत्फ़ उठा रही हैं और फ़िलहाल उनका नौवा महीना चल रहा है।

    वैसे तो ऐसे वक़्त में लापरवाही बरतना किसी खतरे से खाली नहीं होता है, और अभिनेत्री के साथ भी ऐसा ही हुआ है। उनके पैर में मोच आ गयी है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। उनकी तस्वीर देखकर कोई भी अभिनेत्री के लिए परेशान और चिंतित हो जाएगा। लेकिन कुछ वक़्त बाद ही उन्होंने अपने ठीक होने की तस्वीर साझा की जिसे देख फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली।

    naveena leg

    अभिनेत्री ने अपने चोटिल पैर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा-“बस अब इसी की कमी रह गयी थी। नौवे महीने में पैर में मोच आ गयी।”

    नवीना आखिरी बार टीवी शो ‘इश्कबाज़’ में टिया के किरदार में नज़र आई थी। उनका किरदार काफी खट्टा मीठा था। यानि कभी वह विलन के किरदार में नज़र आती तो कभी कभी उनका दिल पिघल जाता।

    naveena bole

    उनकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात करें तो उन्होंने 2017 में शादी की थी। हाल ही में उनके पति करण ने उनके लिए गोद-भराई की पार्टी रखी थी। रस्म की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और अभिनेत्री बहुत चमक रही थी और बहुत खुश नज़र आ रही थी। पार्टी में उनके परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

    naveena bole pop-up party

    naveena-karan

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *