Sun. May 5th, 2024
Nawazuddin Siddiqui

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनु जोसेफ की किताब ‘सीरियस मेन’ पर बन रही नेटफ्लिक्स रूपांतरण में नजर आने वाले हैं। इस पर नवाज ने कहा कि वह एक रचनात्मक दिमाग जैसे कि फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा संग काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

नवाजुद्दीन ने एक बयान में कहा है, “‘सीरियस मेन’ का एक हिस्सा बनकर और रचनात्मक दिमाग जैसे कि सुधीर मिश्रा संग काम करने को बेहद उत्साहित हूं। ‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद यह नेटफ्लिक्स पर मेरा दूसरा काम होगा।”

Nawazuddin Siddiqui

फिलहाल नवाज क्राइम थ्रीलर रिलीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे संस्करण के रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं।

नवाज ने आगे कहा, “उम्मीद है कि लोग अय्यान मनी (सीरियस मेन से) को भी उतना ही प्यार देंगे जितना कि उन्होंने गणेश गायतोंडे (सेक्रेड गेम्स से) को दिया है। अभी के लिए मैं ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के रिलीज होने की प्रतीक्षा बड़ी ही व्यग्रता के साथ कर रहा हूं और इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया पाने के लिए भी बेताब हूं।”

‘सीरियस मेन’ के निर्देशक सुधीर मिश्रा हैं और बॉम्बे फेबल्स और सिनेमाज एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जाएगा।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *