Sat. Jan 4th, 2025
    नच बलिये 9: अनीता हसनंदानी ने की उच्चतम भुगतान प्रतियोगी होने और दिव्यांका त्रिपाठी से टिप्स लेने पर बात

    टीवी रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ सही कारणों के चलते सुर्खियां बटोर रहा है। इस साल न केवल वर्तमान जोड़ियां बल्कि पूर्व जोड़ियां भी मंच पर थिरकती हुई दिखाई देंगी। उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा से लेकर अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी तक, सभी जोड़ियां डांसिंग ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं।

    कुछ दिन पहले जब लोकप्रिय अभिनेत्री अनीता से बात की गयी तो उन्होंने बताया था कि वह हमेशा से ही इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी। जबसे उनका प्रोमो रिलीज़ हुआ है तबसे ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह इस शो के लिए सबसे ज्यादा पैसे ले रही हैं। हालांकि, पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता ये खबर सच है या नहीं। उन्होंने बताया कि वह इस बात से अनजान हैं कि दूसरो को कितना भुगतान किया जा रहा है लेकिन उन्होंने ये भी उल्लेख किया कि उन्हें जो मिल रहा है, उससे वह संतुष्ट हैं।

    अपने पति रोहित के साथ स्क्रीन साझा करने पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, नागिन 3 अभिनेत्री ने कहा कि वह इसके लिए बहुत रोमांचित हैं क्योंकि ऐसे शो के साथ, इन्सान अपने साथ के बारे में नयी चीज़े जान पाता है और ये एक सफ़र है जिसमे वह उनके बारे में ज्यादा सीख पाएंगी। जब उनसे डांसिंग जोड़ी के रूप में, 1 से 10 के स्केल पर रेट करने के लिए कहा गया तो अभिनेत्री ने कहा कि वह खुद को 8 रेट करेंगी लेकिन मेहनत और प्रशिक्षण से, वह निश्चित तौर पर परफेक्ट 10 तक पहुँच जायेंगे।
    ANITA-ROHIT
    पिछले सीजन के विजेता उनके करीबी दोस्त दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया थे। जब अनीता से पूछा गया कि क्या उन्होंने उनसे कोई टिप्स ली है तो अनीता ने कहा कि उन्होंने जबसे शूटिंग शुरू की है, तबसे टिप्स तो नहीं ली लेकिन वह जल्दी ही दिव्यांका को कॉल करके टिप्स मांगेंगी।
    ANITA-DIVYANKA
    शो का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं और ये 19 जुलाई से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *