Thu. Dec 19th, 2024
    नकुल मेहता ने साझा किया दो हफ्ते तक सोशल मीडिया से दूर रहने का अनुभव

    स्टार प्लस के शो ‘इश्कबाज़’ में शिवाय सिंह ओबेरॉय के किरदार के लिए जाने जाने वाले अभिनेता नकुल मेहता इन दिनों छोटे परदे से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहते हैं। वह अक्सर लम्बे और सार्थक कैप्शन के साथ अपनी तसवीरें पोस्ट करते रहते हैं।

    अभिनेता ने हाल ही में कुछ वक़्त के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया और बाद में उसका अनुभव साझा किया। साथ ही उन्होंने फैंस को बताया कि कभी कभी ऐसा करना कितना जरूरी होता है।

    https://www.instagram.com/p/Byjxru9BGDW/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने लिखा-“सोशल मीडिया पर होने के अगोचर दबाव से दो सप्ताह दूर रहने के बाद मुझे ये महसूस हुआ..मुझे एहसास हुआ कि FOMO एक झूठ है। बातचीत में, भोजन में, पल में पूरी तरह से होने में शुद्ध आनंद है, अपने आप को इस बात के बारे अपडेट रखने का दंड नहीं देना कि दुनिया के बाकी लोग अपने दिन का आनंद कैसे ले रहे हैं।”
    “एक छोटे प्रारूप में शब्द और तसवीरें कभी दो ज़िंदा इंसानो के बीच की बातचीत के बराबर नहीं हो सकते। लोगो के बीच संचार, एक एप पर नए फ़िल्टर से कई ज्यादा सेक्सी है। जबतक वो फ़िल्टर, फ़िल्टर कॉफी न हो। यही कि आपके फोल्लोवर की गिनती एक अदृश्य ‘माइनस’ के साथ आती है और वे केवल उतने ही नंबर के साथ पॉजिटिव बन सकती है जितनी बार आप हसोगे, सांस लोगे और दिन में खुद को गंभीरता से लेना छोड़ दोगे।”
    “ऊपर से, किसी को परवाह नहीं है कि मैं क्या खा रहा हूँ जबतक ये उस खाने की तस्वीर का एक 7D वर्जन न हो जिसे लेने का मुझे लालच हो। उस खाने को खा लो। वह ठंडा हो रहा है।”
    ‘इश्कबाज़’ के बाद, नकुल बहुत जल्द एक शार्ट फिल्म में नज़र आने वाले हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *