पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को कहा कि, धोनी अब भी सीमित ओवरो के खेल में भारतीय टीम के ‘आधे कप्तान’ है। और कहा कि मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में धोनी की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली दिखने में थोड़े खुरदरे नजर आए।
धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवे वनडे मैच के लिए आराम दिया गया है और दोनो टीम में इस वक्त पांच वनडे मैच की सीरीज में 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा।
बेदी ने पीटीआई को बताया, ” मैं टिप्पणी करने वाले कोई नही होता लेकिन हम सब हैरान तो है कि उन्हे आखिरी के दो वनडे मैचो में आराम क्यो दिया गया क्योंकि मोहाली वनडे में स्टंप के पीछे, बल्लेबाजी और फिल्डिंग में उनकी कमी साफ दिखाई दे रही थी। वह भारत के आधे कप्तान है।”
72 साल के पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, ” धोनी युवा नही होने जा रहे है और ना ही पहले की तरह वह फुर्तिले है लेकिन टीम को हर मैच में उनकी जरूरत पड़ेगी। वह अपनी उपस्थिति से टीम को शांत स्वभाव से खेलने में मदद करते है। कप्तान को टीम में उनकी जरूरत पड़ेगी वह उनके बिना असहज महसूस करेंगे। यह एक अच्छे संकेत नजर नही आते है।”
बिशन सिंह का यह भी मानना है कि टीम विश्वकप से पहले बिन बात के नए प्रयोग कर रही है। विश्वकप 2019 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
उन्होने कहा, ” मुझे लगता है कि टीम को वर्तमान में जीना चाहिए क्योंकि विश्व कप के अभी भी 2 या 3 महीने बाकि है। और बस अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। विश्व कप के लिए पिछले एक साल से नए-नए परीक्षण कर रहे है जो मुझे सही नही लगता।” आगे उन्होने कहा, ” 23 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल टीम के लिए एक बड़ी परेशानी बन सकता है। क्योंकि उसके आगे मेघा इवेंट है।”