Fri. Jan 10th, 2025
    de de pyar de

    सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के बज्ज और हाइप के बावजूद अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ ने दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स को रिझाना बरक़रार रखा है और फिल्म ने कुल 100 करोड़ की कमाई कर ली है.

    अकिव अली द्वारा निर्देशित, DDPD एक हल्की-फुल्की पारिवारिक मनोरंजन है और यह लव रंजन द्वारा निर्मित है, जिन्होंने हमें अतीत में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ जैसी फिल्में दी हैं.

    de de pyar de box office collection

    यह अजय देवगन की अब तक की 8वीं सबसे बड़ी ओपनर है. यह ओपनिंग पहले दिन की अजय की फिल्मों जैसे राजनीति और शिवाय से ऊपर है।

    तो आइये डालते हैं अजय देवगन की टॉप 10 ओपनिंग पर एक नजर:

    गोलमाल अगेन – 33 करोड़
    सिंघम रिटर्न्स – 32 करोड़
    टोटल  धमाल – 16.50 करोड़
    बादशाहो – 12.03 करोड़
    हिम्मतवाला – 12 करोड़
    बोल बच्चन – 11.40 करोड़
    सत्याग्रह – 11 करोड़
    सन ऑफ सरदार – 10.55 करोड़
    दे दे प्यार दे – 10.41 करोड़
    राजनीति – 10.25 करोड़
    शिवाय – 10.24 करोड़

    de de pyar de box office today

    केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी)ने हिंदी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के निर्माता को यह सुझाव दिया था कि वह फिल्म के एक गाने में शराब की बोतल को फूलों के गुलदस्ते से रिप्लेस कर सकते हैं.

    अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएफसी ने उल्लेख किया था कि अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर इस फिल्म को तीन कट्स के बाद सात मई को यू/ए प्रमाण पत्र दिया गया.

    de de pyar de box

    एक कट के विवरण में लिखा गया था, “फिल्म के एक गाने ‘वड्डी शराबन’ में हीरोईन अपने हाथ में शराब की बोतल को पकड़कर नाचते हुए दिख रही थीं, जिसमें शराब के बोतल को डिलीट कर उसकी जगह हीरोईन को फूलों का गुलदस्ता पकड़कर दृश्य को फिल्माते हुए दिखाया गया.”

    दो और दृश्य और संवादों पर कैंची चलाई गई है.

    यह भी पढ़ें: सलमान खान ने पिछले 10 सालों में इंडस्ट्री को दिया 2727 करोड़ रूपये का योगदान, देखें आंकड़े

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *