रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि “वर्ष 2020 तक पूरे देश में 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसी के साथ देश 5जी के लिए भी तैयार हो जाएगा।”
मुकेश अंबानी कहा है कि “भारत पिछले 2 सालों में विश्व में डाटा खपत के मामले में 155वें स्थान से उठकर पहले स्थान पर आ गया है। पूरे 4जी नेटवर्क के क्षेत्र में पूरे विश्व में इतनी तेज़ी कहीं नहीं देखी गयी है।”
इसी के साथ मुकेश अंबानी ने बताया है कि आने वाले कुछ एक सालों में ही देश में सभी मोबाइल फोन 4जी सुविधा के अनुकूल होंगे।
इसी के साथ ही उन्होने रिलायंस के ‘गीगा फ़ाइबर’ के विषय में बोलते हुए कहा कि जियो देश के विभिन्न हिस्सों में फ़ाइबर नेटवर्क सुविधा उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो का उद्देश्य है कि भारत का हर नागरिक बेहतर क्वालिटी के नेटवर्क से जुड़ा हो।
इसी के साथ अंबानी ने कहा है कि देश जल्द ही ब्रॉडबैंड की दिशा में आगे बढ़ते हुए 135वें नंबर से टॉप 3 तक पहुँच जाएगा।