Sat. Jan 4th, 2025
    'यह है मोहब्बतें' का स्पिन-ऑफ 'यह है चाहतें' होगा जुलाई से शुरू, जानिए डिटेल्स

    दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल को टीवी शो ‘यह है मोहब्बतें’ से बहुत लोकप्रियता मिली थी। शो को टीवी पर दर्शको का मनोरंजन करते करते 5 साल से ज्यादा हो गए हैं और कुछ दिनों से इसके स्पिन-ऑफ की खबरें भी बहुत सुर्खियाँ बटोर रही थी।

    काफी लम्बे वक़्त से ऐसा कहा जा रहा था कि शो का जल्द एक स्पिन-ऑफ टीवी पर प्रसारित होने वाला है हालांकि, पिछले एक साल में शो पर जरा भी काम नहीं हुआ है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चीज़ें फिर एक्शन में आ गयी हैं और अगर सूत्रों का यकीन किया जाये तो, मेकर्स जून तक शो के मुख्य किरदार और सहायक किरदार को साइन कर लेंगे और शूटिंग उसके अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गयी है।

    Image result for Yeh Hai Mohabbatein

    एक सूत्र ने बताया-“शो के लिए मुख्य जोड़ी कास्ट करने के लिए ऑडिशन पूरे जोरों पर हैं। जबकि ‘ये है मोहब्बतें’ एक परिपक्व प्रेम कहानी थी जो एक 7-8 साल की बेटी के तलाकशुदा पिता और एक महिला जो बांझ थी, के इर्द-गिर्द केंद्रित थी, ‘ये हैं चाहतें’ थोड़ा ज्यादा परिपक्व होगा जिसमे नायक एक ऐसे किशोर बच्चे के पिता का किरदार निभाएगा जिसकी उम्र केवल 15-16 साल की होगी। कई अभिनेताओं ने इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया है जिसमें मृणाल जैन, राहुल शर्मा, जैसे अन्य शामिल हैं।”

    ‘यह है मोहब्बतें’ दर्शको का बहुत पसंद आया था क्योंकि इसकी कहानी बहुत अलग और फ्रेश थी। दर्शको को इशिता और रमण की प्रेम-कहानी बहुत अच्छी लगी और देखते ही देखते ये शो नंबर 1 बन गया। ऐसे में इसके स्पिन-ऑफ पर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब आ गया है। देखते हैं, क्या एकता कपूर फिर अपने शो से दर्शको को लुभा पाएंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *