दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को चार विकेट से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का आईपीएल 2019 में हार का सिलसिला जारी है। यह हार आरसीबी की टीम की लगातार छठी हार थी जिसके बाद उन्होने लगातार हार के मामले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की बराबरी कर ली है। दिल्ली की टीम ने साल 2013 में अपने शुरुआती 6 मैच हारे थे। हारने के बाद आरसीबी के कप्तान- कोहली ने कहा की हम मैच के बाद बहाने नही दे सकते है और एक बार फिर हमारी टीम के लिए दिन अच्छा नही रहा है। कोहली ने कहा की टीम ने एक नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और सही समय में मैच अपना नही कर पाए।
आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा कि 160 रन धीमे एम चिन्नास्वामी ट्रैक पर अच्छा स्कोर था क्योंकि पिच धीमी और काफी सूखी थी। इसके बाद कोहली ने मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली और अक्षदीप नाथ की दिल्ली कैपिटल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रशंसा की, और कहा कि एक वरिष्ठ खिलाड़ी के आउट होने पर उन्हें जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।
कोहली ने पोस्ट मैच समारोह में कहा, ” हमें लगता है कि 160 यहा प्रतिस्पर्धी स्कोर हो सकता है। यह एक धीमी विकेट और सूखी विकेट थी। पिछले मैच की तरह अच्छी नही थी। हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और वास्तव मैं उन पर हावी नही हो सके। यहां तक कि अगर हम अपने मौके पर आयोजित किए जाते तो भी 150 मुश्किल में पड़ जाते। जब वे हमारे रास्ते में आते हैं, तो हमें अपने मौके हथियाने की जरूरत होती है। हम हर खेल के बाद बहाना नही बना सकते है।”
आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, ” हम आज भी अच्छा नही खेल पाए। और इस सीजन कि अबतक की कहानी हमारी ऐसी ही रही है। जब एबी आउट हुए तो मैं आखिरी तक खेलने की सोच रहा था, और मेरे साथ खेलने वाले खिलाड़ियो को में स्ट्राइक ले रहे थे, स्टोइनिस, मोइन और अक्क्ष अच्छे थे। जब दो सीनियर बल्लेबाज एक साथ खेल रहे हो तो दूसरे को आखिरी तक जाना होता है और यही अंदाजा हमारी पूरी इनिंग का था। पिच की परिस्थिती देखते हुए भी हम खुलकर नही खेल पाए।”
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान में 149 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने (41) और मोईन अली ने (32) रन की पारी खेली और टीम को एक ट्रिकी स्कोर तक लेकर गए। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। दिल्ली की टीम से श्रेयस अय्यर ने (67), पृथ्वी शॉ ने (28) और कॉलिन इंग्राम ने (22) रन की पारी खेली थी।