दिलीप कुमार के परिवार के क़रीबी दोस्त फैज़ल फ़ारूकी ने सोमवार को आ रही खबरों कि दिलीप कुमार फिर से फेफड़े के इन्फेक्शन की चपेट में आ गए हैं को सिरे से खारिज़ कर दिया है।
दिलीप कुमार 95 को पिछले महीने निमोनिया के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फ़ारूकी ने इन ख़बरों को झूठ बताया कि दिलीप कुमार की किसी बिमारी का इलाज़ उनके घर पर किया जा रहा है।
फ़ारूकी ने दिलीप कुमार के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि “यह बात सत्य नहीं हैं ,दिलीप कुमार बिल्कुल ठीक हैं। कृपया अफ़वाह न फैलाएं। दिलीप कुमार जी अपने घर पर अपने परिवार वालों के साथ है और वह बिल्कुल ठीक हैं।”
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1056927419767099393
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1056928090893533184
फ़ारूकी ने दिलीप कुमार के स्वास्थ्य के बारे में झूठी ख़बर फैलाने के लिए एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल का नाम भी लिया। बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार ने ‘अंदाज़’, ‘आन’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘मुग़लेआज़म’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।